इंग्लैंड और वेल्स में खेला गया आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप अब खत्म हो चुका है. मेजबान इंग्लैंड की टीम ने इयोन मॉर्गन की कप्तानी में पहली बार टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रचा.
इस विश्व कप के दौरान बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों तक सभी ने काफी लाजवाब खेल दिखाया. टूर्नामेंट के बाद कई सारे नामचीन खिलाड़ियों ने अपने एकदिवसीय करियर पर पूर्ण विराम भी लगा दिया.
इस लेख के माध्यम से हम आपको उन दस गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे है, जो साल 2023 के विश्व कप में भी खेलते हुए नजर आ सकते है. साल 2023 का एकदिवसीय विश्व कप भारतीय सरजमीं पर खेला जाएगा और उसके लिए ये 10 गेंदबाज खुद को कितना फिट रख पाते है, यह देखने लायक रहेगा.
आइए डालते है, एक नजर उन 10 गेंदबाजों के नाम पर जो 2023 के विश्व कप में भी आ सकते है टीम में नजर :
# शाहीन शाह अफरीदी (पाकिस्तान)
इस सूचि में सबसे पहला नाम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज और लगातार मैदान पर आग भरपाने वाले शाहीन शाह अफरीदी का आता है. इस विश्व कप में शाहीन अफरीदी ने अपने प्रदर्शन से सभी को खासा प्रभावित किया.
मात्र पांच मैचों में अफरीदी 16 विकेट हासिल करने में सफल रहे. शाहीन अफरीदी की गेंदबाजी का आलम तो यहाँ तक था, कि कई पाकिस्तानी दिग्गजों ने अपने बयानों में यह बात तक कही अगर अफरीदी को टीम मैनेजमेंट विश्व कप में पहले मौका देती, तो शायद अंतिम चार में भी होती.
19 वर्षीय शाहीन अफरीदी उन गेंदबाजों में एक है, जो चार साल बाद खेले जाने वाले 2023 के एकदिवसीय विश्व कप में भी नजर आ सकते है. इस विश्व कप में अफरीदी पाकिस्तान के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भी रहे.