ये हैं क्रिकेट इतिहास के वो 10 ऐसे रिकार्ड्स जिनके बारे आप शायद ही जानते होगे... 1

क्रिकेट की दुनिया में कई रिकॉर्ड रोज बनते और टूटते रहते हैं। बड़े-बड़े खिलाड़ी नए रिकॉर्ड बनाते हैं और नए युवा खिलाड़ी उस रिकॉर्ड का पीछा करके उसे तोड़ देते हैं। इस क्रम में क्रिकेट में कई रिकॉर्ड ऐसे भी बनते है जिसे तोड़ना काफी मुश्किल होता है। इस स्टोरी में भी हम आपको कुछ ऐसे अजीबो-गरीब क्रिकेट के फैक्ट्स बताएंगे जिसे आपने पहले कभी शायद ही सुना होगा।

  1. सचिन तेंदुलकर

ये हैं क्रिकेट इतिहास के वो 10 ऐसे रिकार्ड्स जिनके बारे आप शायद ही जानते होगे... 2

Advertisment
Advertisment

क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा शतक, सबसे ज्यादा अर्धशतक और इस तरह के कई रिकॉर्ड बनाने वाले सचिन तेंदुलकर कभी 58 और 75 का स्कोर नहीं बना पाए हैं। सचिन ने सबसे ज्यादा 17 बार 15 रन का स्कोर बनाया है।

2. राहुल द्रविड

ये हैं क्रिकेट इतिहास के वो 10 ऐसे रिकार्ड्स जिनके बारे आप शायद ही जानते होगे... 3

भारत के लिए तीसरे नंबर के सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज राहुल द्रविड अपने टेस्ट करियर में 18 बार उस वक्त बैटिंग करने उतरे थे, जब टीम ने बिना खाता खोले ही पहला विकेट खो दिया था। शायद इन्हीं वजह से उन्हें द ग्रेट वॉल कहा जाता है।

Advertisment
Advertisment

3. इरफान पठान

ये हैं क्रिकेट इतिहास के वो 10 ऐसे रिकार्ड्स जिनके बारे आप शायद ही जानते होगे... 4

एक वक्त भारत के सबसे हरफनमौला युवा खिलाड़ी रह चुके इरफान पठान के नाम भी ऐसा ही एक रिकॉर्ड है। इरफान पठान बिना एक भी वर्ल्ड कप खेले वनडे मैचों में 173 विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। हालांकि 2007 वर्ल्ड कप में वो टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।

4. राहुल द्रविड

ये हैं क्रिकेट इतिहास के वो 10 ऐसे रिकार्ड्स जिनके बारे आप शायद ही जानते होगे... 5

इस लिस्ट में राहुल द्रविड के नाम एक और रिकॉर्ड शामिल है। 2002 में राहुल द्रविड ने टेस्ट मैचों में 1375 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 189 चौके लगाए लेकिन पूरे साल एक भी छक्का नहीं लगाया। साल 2002 में राहुल द्रविड ने 5 शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए थे।

5. टीम इंडिया

ये हैं क्रिकेट इतिहास के वो 10 ऐसे रिकार्ड्स जिनके बारे आप शायद ही जानते होगे... 6

इंडियन टीम दुनिया की एकमात्र ऐसी टीम है जिसने 60 ओवर, 50 ओवर, 20 ओवर और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है। भारत ने 1983 में 60 ओवर, 2011 में 50 ओवर, 2007 में 20 के साथ-साथ चैंपियंस ट्रॉफी की भी विजेता है।

6. विनोद कांबली

ये हैं क्रिकेट इतिहास के वो 10 ऐसे रिकार्ड्स जिनके बारे आप शायद ही जानते होगे... 7

सचिन के प्रिय मित्र और साथी खिलाड़ी विनोद कांबली एक मामले में सचिन से आगे हैं। कांबली के टेस्ट करियर का औसत सचिन के टेस्ट करियर के औसत से ज्यादा है। कांबली ने अपने 17 टेस्ट मैचों में 54.20 की औसत से 1084 रन बनाए हैं जबकि सचिन ने 200 टेस्ट मैचों में 53.78 की औसत से 15921 रन बनाए हैं।

7. कपिल देव

ये हैं क्रिकेट इतिहास के वो 10 ऐसे रिकार्ड्स जिनके बारे आप शायद ही जानते होगे... 8

आजकल क्रिकेट के नए युग में क्रिकेटरों की फिटनेश काफी बेहतर होना बहुत जरूरी होता है। कप्तान विराट, पूर्व कप्तान धोनी, युवा हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं लेकिन आपको बता दें कि फिटनेस के मामले में पूर्व विश्व विजेता कप्तान कपिल देव इन सभी युवा खिलाड़ियों से आगे हैं। कपिल देव ने अपने करियर में कभी भी चोटिल होने की वजह से एक भी मैच मिस नहीं किया। उन्होंने अपने करियर में 131 टेस्ट और 225 वनडे मैच खेले हैं।

8. टेस्ट के पांचों दिन बल्लेबाजी

ये हैं क्रिकेट इतिहास के वो 10 ऐसे रिकार्ड्स जिनके बारे आप शायद ही जानते होगे... 9

दुनिया में अब तक सिर्फ 9 ऐसे क्रिकेटर्स रहे हैं जिन्होंने टेस्ट मैचों के पांचों दिन बैंटिंग की है और इनमें 3 भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं। एमएल जयसिम्हा ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर थे। उन्होंने 1960 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में ऐसा किया था। इसके बाद 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ रवि शास्त्री और 2017 में श्रीलंका के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा ऐसा कर चुके हैं।

9. सबसे ज्यादा उम्र के क्रिकेटर

ये हैं क्रिकेट इतिहास के वो 10 ऐसे रिकार्ड्स जिनके बारे आप शायद ही जानते होगे... 10

इंग्लैंड के विलफ्रेड रोड्स दुनिया के सबसे ज्यादा उम्र तक टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी हैं। आखिरी टेस्ट के वक्त उनकी उम्र 52 साल 165 दिन थी।

10. क्रिस गेल

ये हैं क्रिकेट इतिहास के वो 10 ऐसे रिकार्ड्स जिनके बारे आप शायद ही जानते होगे... 11

इस लिस्ट में वेस्ट इंडिज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम ना हो ऐसा तो हो नहीं सकता। क्रिस गेल दुनिया के एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने टेस्ट मैच की पहली गेंद पर ही छक्का लगाया हो। इसके अलावा गेल टी-20 के सभी मैचों को मिलाकर 819 छक्के लगा चुके हैं। 181 छक्के और लगाने के बाद वो 1000 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।