10 दिग्गज बल्लेबाज जो अपने पुरे करियर में नहीं बन सके टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज 1

टेस्ट क्रिकेट इतिहास की शुरुआत साल 1877 में हुई। इसके बाद तो टेस्ट क्रिकेट लगातार दौड़ता रहा और देखते ही देखते एक खास स्थान पर पहुंच गया। टेस्ट क्रिकेट ने क्रिकेट जगत को एक से एक महान खिलाड़ी दिए हैं। इनमें से जब बल्लेबाजों की बात करें तो इस लिस्ट में कई ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से अलग ही मुकाम हासिल किया।

ये 10 दिग्गज बल्लेबाज टेस्ट रैंकिंग में नहीं बन सके नंबर वन

टेस्ट क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज को नंबर वन रैंकिंग पर पहुंचना आसान नहीं रहता है। लेकिन फिर भी ऐसे कई बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन का स्थान हासिल किया है। तो कई ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जो कई बार नंबर वन बल्लेबाज बने।

Advertisment
Advertisment

10 दिग्गज बल्लेबाज जो अपने पुरे करियर में नहीं बन सके टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज 2

इन सबके बीच टेस्ट क्रिकेट के कुछ दिग्गज बल्लेबाज ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने कमाल का खेल दिखाया लेकिन कभी अपने करियर में नंबर वन नहीं बन सके। तो आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं वो 10 बल्लेबाज जो महान तो रहे लेकिन नंबर वन नहीं बन सके।

डेनियल मार्टिन (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डेनियल मार्टिन ने 1992 में शुरुआत की जिसके बाद वो इस टीम के लिए करीब 12 साल तक क्रिकेट खेलते रहे। मार्टिन ने इस दौरान वनडे और टेस्ट दोनों ही फॉर्मेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया। मार्टिन ने टेस्ट क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया। वो साल 2004 में तो लगातार बेहतरीन खेले लेकिन इसके बाद भी उन्हें नंबर वन टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग नहीं मिल सकी।

हर्षल गिब्स (दक्षिण अफ्रीका)

दक्षिण अफ्रीका के पास एक से एक दिग्गज बल्लेबाज रहे हैं। इन दिग्गज बल्लेबाजों में पूर्व सलामी बल्लेबाज हर्षल गिब्स को कभी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। हर्षल गिब्स क्रिकेट जगत के एक बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। वो वनडे क्रिकेट के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रहे लेकिन वो अपने टेस्ट करियर में कभी नंबर वन रैंकिंग के बल्लेबाज नहीं बन सके।

Advertisment
Advertisment

गिब्स

फाफ डू प्लेसीस (दक्षिण अफ्रीका)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और मौजूदा बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस की गिनती मौजूदा दौर में अच्छे बल्लेबाजों में की जाती है। फाफ डू प्लेसिस दक्षिण अफ्रीका के लिए कई सालों से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। प्लेसिस एक बढ़िया सीमित ओवर के बल्लेबाज रहे हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में भी एक दौर में उनकी तूती बोली है। टेस्ट क्रिकेट में कई बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी वो नंबर वन बल्लेबाज की रेस से दूर ही रहे।

10 दिग्गज बल्लेबाज जो अपने पुरे करियर में नहीं बन सके टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज 3

क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)

वेस्टइंडीज का क्रिकेट एक बहुत ही शानदार रहा है। क्रिकेट के शुरुआती दौर में वेस्टइंडीज की टीम का जलवा था। 1970 के दशक के बाद विंडीज को कई एक से एक दिग्गज बल्लेबाज मिले लेकिन इसके बाद 2000 के दशक में क्रिस गेल जैसा स्टार बल्लेबाज हाथ लगा। गेल वैसे तो टी20 क्रिकेट के स्पेशलिस्ट कहे जाते हैं लेकिन इस बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में भी धमाका किया है। टेस्ट क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बाद भी गेल के लिए नंबर वन बल्लेबाजी रैंकिंग नहीं हासिल हो सकी।

क्रिस गेल

ब्रेंडन मैकुलम(न्यूजीलैंड)

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान रहे ब्रैंडन मैकुलम छोटे कद के जरूर थे लेकिन इनकी बल्लेबाजी में तो बड़े-बड़े कारनामें हुए हैं. ब्रैंडन मैकुलम ने न्यूजीलैंड के लिए करीब 15 साल तक सेवाएं दी और वो एक बेहतरीन बल्लेबाज साबित हुए। सीमित ओवर की क्रिकेट के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में भी इन्होंने अपना एक खास स्थान बनाया। जिसमें वो बहुत सफलतम रहे। लेकिन वो बल्लेबाजी की रैंकिंग में नंबर वन की रेस में कभी नहीं आ सके।

ब्रैंडन मैक्कुलम

जस्टिन लैंगर(ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के वर्तमान कोच और पूर्व सलामी बल्लेबाज जस्टिन लैंगर ऑस्ट्रेलिया के सबसे गोल्डल पीरियड में सालों तक सलामी बल्लेबाजी करते रहे। जस्टिन लैंगर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कई साल क्रिकेट खेला और जबरदस्त प्रदर्शन किया। एक टेस्ट बल्लेबाज के रूप में लैंगर का नाम बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार रहा लेकिन सबसे अलग बात ये रही कि वो कभी टेस्ट में नंबर वन रैंकिंग हासिल नहीं कर सके।

10 दिग्गज बल्लेबाज जो अपने पुरे करियर में नहीं बन सके टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज 4

केविन पीटरसन(इंग्लैंड)

इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास में एक से एक दिग्गज बल्लेबाज रहे। इन दिग्गज बल्लेबाजों के बीच पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने खास जगह बनायी। केविन पीटरसन ने जिस तरह से इंग्लैंड के लिए अपना योगदान दिया है उससे तो वो इंंग्लैंड के महान बल्लेबाजों में आसानी से शुमार किए जाते हैं.। केविन पीटरसन तीनों ही फॉर्मेट के खतरनाक बल्लेबाज रहे लेकिन वो कभी टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक पर नहीं आ सके।

10 दिग्गज बल्लेबाज जो अपने पुरे करियर में नहीं बन सके टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज 5

वीवीएस लक्ष्मण( भारत)

भारतीय क्रिकेट इतिहास में 2000 के दशक में एक से एक बल्लेबाज मिले। भारत के पास बेहतरीन बल्लेबाजों की फौज रही इसी में से एक रहे वीवीएस लक्ष्मण… लक्ष्मण भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाजों में से एक रहे जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में कई कमाल किए। टेस्ट क्रिकेट करियर बड़ा जबरदस्त रहने के बाद भी लक्ष्मण कभी टेस्ट में नंबर एक रैंकिंग के बल्लेबाज नहीं बन सके।

10 दिग्गज बल्लेबाज जो अपने पुरे करियर में नहीं बन सके टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज 6

सनथ जयसूर्या( श्रीलंका)

श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज और कप्तान रहे सनथ जयसूर्या का करियर काफी जबरदस्त रहा है। सनथ जयसूर्या ने श्रीलंका के लिए एक स्पिन गेंदबाज के रूप में स्थान बनाया था और उसी से शुरुआत भी की थी, लेकिन देखते ही देखते कुछ ही सालों में बड़े बल्लेबाज बन गए। जयसूर्या श्रीलंका क्रिकेट इतिहास के महान बल्लेबाज कहलाते हैं। वैसे तो सीमित ओवर का फॉर्मेट इन्हें खूब रास आता है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में भी कमतर नहीं रहे, फिर भी वो कभी भी टेस्ट के नंबर एक बल्लेबाज नहीं बने।

सनथ जयसूर्या

ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका)

दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट इतिहास में जब भी कभी टेस्ट बल्लेबाजों में बेस्ट की बात करेंगे तो पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का नाम सबसे पहले आएगा। ग्रीम स्मिथ ने बहुत ही कम उम्र में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी संभाल ली। कप्तानी के साथ ही स्मिथ ने बल्लेबाजी में भी खूब जलवा बिखेरा। वो टेस्ट क्रिकेट में एक बेहतरीन बल्लेबाज के रूप में अपने आपको साबित करने में कामयाब रहे लेकिन इसके बाद भी उन्हें कभी टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन रैंकिंग नहीं मिल सकी। जो हैरानी की बात है।

 

10 दिग्गज बल्लेबाज जो अपने पुरे करियर में नहीं बन सके टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज 7