ये भारतीय खिलाड़ी है सबसे ज्यादा अमीर, कोहली और धोनी को पछाड़ इस खिलाड़ी ने टॉप पर बनाया है जगह 1

भारत में हमेशा से क्रिकेट को एक धर्म की तरह माना जाता हैं, लेकिन क्या आप जानते है कि भारत के कई बड़े सितारों कितने आमिर है. आज हम आप को बताएँगे कि भारत के सबसे ज्यादा आमिर खिलाड़ी:

सौरव गांगुली  

Advertisment
Advertisment

ये भारतीय खिलाड़ी है सबसे ज्यादा अमीर, कोहली और धोनी को पछाड़ इस खिलाड़ी ने टॉप पर बनाया है जगह 2

दादा भारत के सबसे प्रभावशाली कप्तान रहें हैं। गांगुली की नेटवर्थ एक अनुमान के अनुसार 15 मिलियन डॉलर या 99 करोड़ रुपये है। बीसीसीआई से उनसे लगभग 5 करोड़ रुपए मिलते है जबकि उन्हें अन्य ब्रांड्स का प्रचार करने के लिए उन्हें 2 करोड़ रुपए मिलते हैं। दादा के पास पांच आलीशान कार हैं, जो कि करीब  7 करोड़ रुपए हैं. इसके अलावा उनके पास 45 करोड़ की व्यक्तिगत संपत्तियां भी हैं.

गौतम गंभीर 

ये भारतीय खिलाड़ी है सबसे ज्यादा अमीर, कोहली और धोनी को पछाड़ इस खिलाड़ी ने टॉप पर बनाया है जगह 3

Advertisment
Advertisment

दो वर्ल्ड कप के हीरो गौतम गंभीर भी इस सूची में हैं. उनके पास 101.2 करोड़ रुपए की नेटवर्थ है. उन्हें बीसीसीआई से हर साल 10 करोड़ रुपये मिलते हैं. जबकि उन्हें विभिन्न ब्रांडेड ऐन्डोर्समेंट से 5 करोड़ रुपये मिलते हैं. उनके पासतीन शानदार कार हैं. इसके अलावा गंभीर के पास 85 करोड़ की  व्यक्तिगत संपत्तियां हैं. वो दिल्लीके सबसे अच्छी जगह रहते हैं. जहाँ उनके घर की कीमत 18 करोड़ हैं. 

रोहित शर्मा 

ये भारतीय खिलाड़ी है सबसे ज्यादा अमीर, कोहली और धोनी को पछाड़ इस खिलाड़ी ने टॉप पर बनाया है जगह 4

भारत के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा के पास  124.5 करोड़ की संपति हैं. उन्हें हर साल बीसीसीआई और आईपीएल से 11.5 करोड़ रुपये मिलते हैं. जबकि वह ब्रैंड एंडोर्समेंट से लगभग 7 करोड़ रूपए कमाते हैं. इसके अलावा उनके पास 5 करोड़ की चार कार हैं. इसके अलावा उनके पास 88.6 करोड़ रुपए का निजी निवेश है. इसके अलावा उनके पास 30 करोड़ रुपये का फ्लैट है. 

युवराज सिंह 

ये भारतीय खिलाड़ी है सबसे ज्यादा अमीर, कोहली और धोनी को पछाड़ इस खिलाड़ी ने टॉप पर बनाया है जगह 5

युवराज सिंह के पास इस समय 146 करोड़ रुपये का नेट वर्थ है. उनके पास 7 करोड़ रुपये का आईपीएल अनुबंध हैं. इसके अलावा वो ब्रांड इन्डोर्समेंट से करीब 7.5 करोड़ रुपये कमाते हैं. उनके पास चंडीगढ़ में दो घर हैं और उन्होंने 45 करोड़ रुपये का निजी निवेश किया हैं।

सुरेश रैना 

ये भारतीय खिलाड़ी है सबसे ज्यादा अमीर, कोहली और धोनी को पछाड़ इस खिलाड़ी ने टॉप पर बनाया है जगह 6

सुरेश रैना के पास इस समय 150 करोड़ की सम्पति हैं. इसमें उन्हें 9.5 करोड़ रुपये आईपीएल से मिलते हैं. जबके पास 27 करोड़ का निजी निवेश है. इसके अलावा उनके पास 18 करोड़ का घर हैं. इसके अलावा उनके पास विभिन्न विज्ञापनों से 7 करोड़ रुपये आते है.

युसूफ पठान 

ये भारतीय खिलाड़ी है सबसे ज्यादा अमीर, कोहली और धोनी को पछाड़ इस खिलाड़ी ने टॉप पर बनाया है जगह 7

युसूफ पठान के पास 26.5 मिलियन की नेट वर्थ हैं . वो आईपीएल नाइट राइडर्स के लिए खेलते है. इसके अलावा वो अपने भाई इरफान के साथ बड़ौदा में क्रिकेट अकादमी ‘पठान क्रिकेट अकादमी’ चलाते हैं जिसे भारत में सबसे अच्छा आवासीय क्रिकेट अकादमी माना जाता है।

वीरेंद्र सहवाग 

ये भारतीय खिलाड़ी है सबसे ज्यादा अमीर, कोहली और धोनी को पछाड़ इस खिलाड़ी ने टॉप पर बनाया है जगह 8

सहवाग के पास इस समय 40 लाख डॉलर की नेट वर्थ हैं.सहवाग के पास 1.8 मिलियन का आईपीएल का अनुबंध हैं. इसके अलावा सहवाग का हरियाणा में एक स्कूल है. इसके अलावा वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी चलाते हैं. 

विराट कोहली 

ये भारतीय खिलाड़ी है सबसे ज्यादा अमीर, कोहली और धोनी को पछाड़ इस खिलाड़ी ने टॉप पर बनाया है जगह 9

विराट कोहली की कुल संपत्ति लगभग 60 मिलियन डॉलर है उन्हें आईपीएल से 14 करोड़ रुपये मिलते हैं. जबकि  निजी संपत्ति 42 करोड़ रुपये की है। कोहली के पास दो घर हैं – एक मुंबई में और एक दिल्ली में है। उनके पास 6 शानदार कार हैं . जिनकी कीमत 9 करोड़ हैं.

महेंद्र सिंह धोनी 

ये भारतीय खिलाड़ी है सबसे ज्यादा अमीर, कोहली और धोनी को पछाड़ इस खिलाड़ी ने टॉप पर बनाया है जगह 10

धोनी के पास इस समय 734 करोड़ रुपये की सम्पति हैं. वो बीसीसीआई से 12 मिलियन कमाते हैं. जबकि आईपीएल से उन्हें 15 करोड़ रुपये मिलते हैं. जबकि उनके पास 25 करोड़ रुपये की कार और बाइक हैं. इसके अलावा उनके पास 522 करोड़ का निजी निवेश हैं .  

सचिन तेंदुलकर 

ये भारतीय खिलाड़ी है सबसे ज्यादा अमीर, कोहली और धोनी को पछाड़ इस खिलाड़ी ने टॉप पर बनाया है जगह 11

सचिन तेंदुलकर के पास इससमय 1066 करोड़ की सम्पति हैं. उन्हें बीसीसीआई की तरफ से 2 करोड़ और 15 कोर्ड विज्ञापन से मिलता है. इसके अलावा उनके पास तीन रेस्तरां हैं. जबकि उनके पास 500 करोड़ की निजी सम्पति हैं.