CWC 2019: वनडे विश्व कप के 10 अभ्यास मैचों इस चैनल पर का होगा लाइव प्रसारण, खुद चैनल ने की पुष्टि 1

आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप के शुरू होने में अब बस 14 दिन शेष रह गये हैं. 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स के मैदानों पर क्रिकेट के महाकुंभ का आयोजन हो जायेगा. दुनियाभर के खेल प्रेमी बड़ी ही बेसब्री और उत्सुकता के साथ वर्ल्ड कप के शुरू होना का इंतजार कर रहे हैं.

विश्व कप भले ही 30 मई को शुरू होने वाला हो, लेकिन वर्ल्ड कप के अभ्यास मैच (वार्म अप) मैच 24 मई से ही शुरू हो जायेगे. सभी टीमें विश्व कप में अपना अभियान शुरू करने से पहले दो दो अभ्यास मैच खेलती हुई नजर आएगी.

Advertisment
Advertisment

फैंस के लिए आई बड़ी खबर 

CWC 2019: वनडे विश्व कप के 10 अभ्यास मैचों इस चैनल पर का होगा लाइव प्रसारण, खुद चैनल ने की पुष्टि 2

विश्व कप से पहले दुनियाभर के खेल प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. दरअसल आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप के ऑफिसियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने सभी के सभी दस के दस वार्म मैचों का लाइव प्रसारण तय किया हैं. विश्व कप के यह 10 अभ्यास मैच 24 से 28 मई के दरमियाँ खेले जायेगे.

स्टार स्पोर्ट्स के चैनल के अलावा यह सभी मैच हॉट स्टार एप पर भी देखे जा सकते हैं. आप सभी को बता दे, कि अभ्यास मैचों में एक समय में मैदान पर 11 खिलाड़ी ही रहते हैं लेकिन बल्लेबाजी और गेंदबाज के समय आप 15 के 15 खिलाड़ियों को अभ्यास का मौका दे सकते हैं.

स्टार स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टरटीम के एक प्रोडूसर ने खुद ट्वीट करके मैच के लाइव होने की बात कही. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, कि ”10 वार्म अप मैच (भारत के दोनों मुकाबलों) सहित लाइव आयेगे.”

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया भी खेलेगी दो मैच 

CWC 2019: वनडे विश्व कप के 10 अभ्यास मैचों इस चैनल पर का होगा लाइव प्रसारण, खुद चैनल ने की पुष्टि 3

भारतीय टीम दो वार्म अप (अभ्यास मैच) खेलती हुई दिखाई देगी. पहला मैच जहाँ शनिवार, 25 मई को ओवल में न्यूजीलैंड के साथ होगा, तो दूसरा अभ्यास मैच टीम इंडिया मंगलवार, 28 मई को कार्डिफ में पड़ोसी देश बांग्लादेश के खिलाफ खेलती हुई नजर आएगी.

टीम इंडिया का रोंबिन राउंड में सबसे पहला बुधवार, 5 जून को साउथहैम्पटन के मैदान से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला जायेगा.

अभ्यास मैचों का कार्यक्रम

CWC 2019: वनडे विश्व कप के 10 अभ्यास मैचों इस चैनल पर का होगा लाइव प्रसारण, खुद चैनल ने की पुष्टि 4

टीम मैदान समय / दिनांक
पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान ब्रिस्टल दोपहर 3 बजे, 24 मई
श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका कार्डिफ दोपहर 3 बजे, 24 मई
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया साउथहैम्पटन दोपहर 3 बजे, 25 मई
भारत बनाम न्यूजीलैंड ओवल, लंदन दोपहर 3 बजे, 25 मई
दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज कार्डिफ दोपहर 3 बजे, 26 मई
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश ब्रिस्टल दोपहर 3 बजे, 26 मई
इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान ओवल, लंदन दोपहर 3 बजे, 27 मई
ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका साउथहैम्पटन दोपहर 3 बजे, 27 मई
भारत बनाम बांग्लादेश कार्डिफ दोपहर 3 बजे, 28 मई
न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज ब्रिस्टल दोपहर 3 बजे, 28 मई

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.