इस साल टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये पांच गेंदबाज हैं सबसे ज्यादा विकेट लेने वालें गेंदबाज, एक भारतीय भी हैं लिस्ट में शामिल 1

टी-20 क्रिकेट इंटरनेशनल सर्किट में भी अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। विश्व क्रिकेट की तमाम टीमें इंटरनेशनल क्रिकेट में भी टी-20 क्रिकेट के ज्यादा से ज्यादा मैच खेल रही हैं। ऐसे में अब साल भर में टी-20 मैच ज्यादा खेलने के कारण बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लगातार टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के आंकड़ो में सुधार हो रहा है।

इसी तरह 2017 के साल में आपको हम ऐसे गेंदबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होनें इस साल टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं।

Advertisment
Advertisment

1 राशिद खान(अफगानिस्तान)

क्रिकेट जगत में वर्तमान समय में मिस्ट्री गेंदबाज के बारे में बात आएगी, तो अफगानिस्तान की सनसनी राशिद खान का नाम ना आए ऐसा संभव नहीं है। अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने इस साल अपने प्रदर्शन से बहुत प्रभावित किया है। राशिद खान ने इस साल अब तक खेले 10 मैचों में सबसे ज्यादा 17 विकेट हासिल कर पहले नंबर पर हैं।

इस साल टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये पांच गेंदबाज हैं सबसे ज्यादा विकेट लेने वालें गेंदबाज, एक भारतीय भी हैं लिस्ट में शामिल 2

2. केसरिच विलियम्स (वेस्टइंडीज)

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज केसरिच विलियम्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के बाद बहुत प्रभावित किया है। केसरिच विलियम्स ने खासकर टी-20 क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी के कई बड़े बल्लेबाजों को परेशान करने में सफल रहे हैं।

केसरिच विलियम्स ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में दूसरे स्थान पर हैं विलियम्स ने इस साल 8 मैचों में 14 विकेट हासिल किए हैं।

इस साल टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये पांच गेंदबाज हैं सबसे ज्यादा विकेट लेने वालें गेंदबाज, एक भारतीय भी हैं लिस्ट में शामिल 3

3. इमरान ताहिर ( दक्षिण अफ्रीका)

दक्षिण अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर अपनी फिरकी के दम पर बल्लेबाजों को जमकर नचाते आ रहे हैं। पिछले ही दिनों टी-20 रैंकिंग में नंबर एक का स्थान हासिल करने वाले इमरान ताहिर ने टी-20 क्रिकेट में इस साल बहुत शानदार प्रदर्शन किया है। इमरान ताहिर ने इस साल टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 मैचों में 12 विकेट हासिल किए हैं।

इस साल टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये पांच गेंदबाज हैं सबसे ज्यादा विकेट लेने वालें गेंदबाज, एक भारतीय भी हैं लिस्ट में शामिल 4

4. लसिथ मलिंगा( श्रीलंका)

क्रिकेट के मैदान में यॉर्कर के महारथी माने जाने वाले श्रीलंका के लसिथ मलिंगा इन दिनों उतनी अच्छी फॉर्म में नहीं चल रहे हैं लेकिन लसिथ मलिंगा को टी-20 क्रिकेट के स्पेशलिस्ट माना जाता है। लसिथ मलिंगा भले ही इस साल वनडे में तो कोई कमाल नहीं कर सके हैं, लेकिन टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में मलिंगा ने इस साल अब तक खेले 6 मैचों में 12 विकेट चटकाए हैं। और वो इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शुमार हैं।

इस साल टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये पांच गेंदबाज हैं सबसे ज्यादा विकेट लेने वालें गेंदबाज, एक भारतीय भी हैं लिस्ट में शामिल 5

5. यजुवेन्द्र चहल( भारत)

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्पिन गेंदबाज यजुवेन्द्र चहल इंटरनेशनल क्रिकेट में आने के बाद लगातार अपनी छाप छोड़ रहे हैं। यजुवेन्द्र चहल को अब धीरे-धीरे भारतीय टी-20 टीम का एक बड़ा महत्वपूर्ण गेंदबाज माना जा रहा है। युजवेन्द्र चहल ने इस साल 4 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें चहल ने 11 विकेट हासिल करने में सफलता पायी।

इस साल टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये पांच गेंदबाज हैं सबसे ज्यादा विकेट लेने वालें गेंदबाज, एक भारतीय भी हैं लिस्ट में शामिल 6