केएल राहुल

एक टेस्ट क्रिकेट में कभी-कभी ऐसा होता है कि विकेटों की जबरदस्त पतझड़ देखने को मिलती है। जहां कई बार टेस्ट मैच 2 से 3 दिन में खत्म हो जाते हैं। टेस्ट क्रिकेट में कभी-कभी तो ऐसा तर देखने को मिला है कि एक ही दिन में 20 से ज्यादा विकेट गिरते हैं। ऐसा कुछ बार देखने को मिला है जब गेंदबाजों को पिच जबरदस्त मदद करती है और विकेट गिरने का सिलसिला देखने को मिलता है।

132 साल पहले जब टेस्ट क्रिकेट में एक दिन में दिखी थी जबरदस्त विकेट पतझड़

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अब तक एक दिन में जबरदस्त विकेट की पतझड़ दिखी है जब दिन में 20 से भी ज्यादा विकेट भी गिरते रहे हैं लेकिन कभी आपने ऐसा देखा है कि टेस्ट क्रिकेट के एक दिन में 27 विकेट गिरे हो।

Advertisment
Advertisment

कोरोना वायरस

शायद नहीं…. जी हां नही… क्योंकि टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक दिन में 27 विकेट गिरने की सनसनीखेज घटना केवल 1 ही बार हुई है और वो भी टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत के कुछ साल बाद यानि 132 साल पहले 1888 में…

एक दिन में गिरे थे 27 विकेट, दो दिन में मैच हो गया खत्म

जुलाई 1888 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज टेस्ट सीरीज खेली गई थी। इस टेस्ट मैच में क्रिकेट जगत की सबसे चिर विरोधी टीम के रूप में यही दो टीमें थी जिनके बीच टेस्ट क्रिकेट में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलती थी।

क्रिकेट

Advertisment
Advertisment

इसी बीच 16 और 17 जुलाई 1888 को ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड के दौरे पर एशेज टेस्ट सीरीज के लिए गई थी। इस टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में खेला गया। इस मैच की शुरुआत तो 16 जुलाई को हुई थी जिसके बाद देखते ही देखते टेस्ट मैच 17 जुलाई खत्म हो गया। यानि दो दिन में मैच का नजीता सामने आ गया।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट

क्रिकेट जगत की सबसे रोचक टेस्ट सीरीज एशेज टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले दिन बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन वो इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने केवल 116 रनों के स्कोर पर चलते बने। इसके बाद उसी दिन इंग्लैंड ने भी अपने 3 विकेट खो दिए।

टेस्ट क्रिकेट में 132 साल पहले जब एक ही दिन में गिरे थे 27 विकेट, आज तक कायम है ये विश्व रिकॉर्ड 1

इस टेस्ट मैच के पहले दिन 13 विकेट गिरे। दूसरे दिन 17 जलाई 1888 को इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में आगे खेलने के लिए उतरी। इंग्लैंड की टीम को ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त झटका दिया और केवल 53 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। इंग्लैंड पर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 63 रनों की लीड ली।

मैच के दूसरे दिन गिरे कुल 27 विकेट, बना विश्व रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया की टीम यहां ये इस मैच में आगे थी और पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल थी लेकिन किसी ने नहीं सोचा होगा कि आने वाले कुछ घंटों में विकेट का अलग पतझड़ देखने को मिलेगी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी और उनकी पारी भी धराशाही हो गई और केवल 60 रन के स्कोर पर सिमट गई।

एशेज सीरीज

ऑस्ट्रेलिया की टीम को दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 60 रनों पर निपटा दिया जिसके बाद इंग्लैंड को 124 रनों का टारगेट मिला। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन उनकी पारी भी पहली पारी की तरह बिल्कुल ताश के पत्तों की तरह ढह गई। इंग्लैंड दूसरी पारी में 62 रन ही बना सकी और ऑस्ट्रेलिया ने मैच के दूसरे दिन ही 61 रन से जीत हासिल की।

आज तक एक दिन में सबसे ज्यादा विकेट गिरने का वो नहीं टूट सका रिकॉर्ड

इस पूरे दिन इंग्लैंड के 17 और ऑस्ट्रेलिया के 10 विकेट यानि कुल 27 विकेट गिरे तो वहीं केवल दिनभर में 157 रन ही बन सके। 17 जुलाई 1888 को टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 27 विकेट गिरते देखा गया जो आज 132 साल के बाद भी ऐसा देखने को नहीं मिला है। वैसे दिन में 25 विकेट, और 2 बार 24 विकेट गिरे हैं लेकिन इस रिकॉर्ड को कोई तोड़ नहीं सका है।