बांग्लादेश प्रीमियर लीग में आया नया रूल, हर टीम में होना चाहिए 140 की रफ्तार से फेंकने वाला गेंदबाज... 1

इंडियन प्रीमियर लीग को देखते हुए तमाम क्रिकेट बोर्ड्स ने अपने देशों में भी घरेलू टी 20 लीग शुरु की। सभी देशों में खेली जाने वाली टी 20 लीग से एक तो दर्शकों का अच्छा मनोरंजन होता है साथ ही साथ फ्रेंचाइजी गेम होने से खिलाड़ियों की भी खूब कमाई होती है। आईपीएल को छोड़कर लगभग सभी लीग्स नए-नए रूल्स लागू कर इसे और भी आकर्षक बनाने का प्रयास कर रही है। इसी तर्ज पर अब बांग्लादेश प्रीमियर लीग ने भी नया नियम लागू किया है।

हर टीम में होना चाहिए 140 की रफ्तार वाला गेंदबाज

बांग्लादेश प्रीमियर लीग

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश प्रीमियर लीग के अपकमिंग सीजन में सात टीमों में से प्रत्येक को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि वे एक विदेशी पेसर को शामिल करें, जो 140 किमी प्रति घंटे और एक लेग स्पिनर से ऊपर गेंदबाजी करता है। आपको बता दें, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड इस निर्देश के साथ खिलाड़ियों के राष्ट्रीय पूल के विस्तार पर नज़र रखता है। ESPNcricinfo ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के निदेशक महबूबुल अनम के हवाले से कहा,

“बीसीबी चाहता है कि यह बांग्लादेश प्रीमियर लीग टी 20 में बांग्लादेश के क्रिकेटरों को बेहतर बनाने के बारे में हो, इसलिए हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे बल्लेबाजों और गेंदबाजों को पर्याप्त अवसर (क्विक और लेग स्पिनर के खिलाफ) मिले, ऐसा कुछ संभव नहीं था जब यह फ्रेंचाइजी आधारित बीपीएल था।“।

बीपीएल में हर टीम के पास होना चाहिए विदेशी कोच

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में आया नया रूल, हर टीम में होना चाहिए 140 की रफ्तार से फेंकने वाला गेंदबाज... 2

टीम में पेसर और लेग स्पिनर को कंपलसरी करने के साथ-साथ बोर्ड ने एक और बात कही है। कि प्रत्येक टीम को एक विदेशी कोच, फिजियोथेरेपिस्ट और ट्रेनर रखने के लिए भी कहा गया है। और देसीय कोच केवल मुख्य कोच के सहायक के रूप में काम कर सकते हैं।

अगला बीपीएल सीजन एक फ्रैंचाइज़ी द्वारा चलने वाली लीग नहीं होगी। इसके बजाय, क्रिकेट बोर्ड के स्वामित्व में यह सात मौजूदा टीम मालिकों में से छह के साथ क्लैश होने के बाद ढाका डायनामाइट्स एकमात्र फ्रेंचाइजी टीम होगी।

Advertisment
Advertisment