पाकिस्तान सुपर लीग 2020: 14 देशों के ये 144 खिलाड़ी गोल्ड कैटेगरी ड्राफ्ट में हुए शामिल 1

कुछ दिन पहले पाकिस्तान सुपर लीग के पांचवे सत्र के लिए ड्राफ्ट में शामिल हुए प्लेटिनम श्रेणी के खिलाड़ियों की घोषणा हो गई थी. कुल 28 विदेशी खिलाड़ियों को प्लेटिनम श्रेणी में रखा गया था. अब इसी बीच गोल्ड कैटेगरी के खिलाड़ियों की घोषणा भी हो चुकी है. कुल छह फ्रेंचाइजी द्वारा खिलाड़ियों को चुना जाएगा. बता दें, इस टूर्नामेंट में इस्लामाबाद यूनाइटेड, पेशावर ज़ल्मी, क्वेटा ग्लैडीयर्स, कराची किंग्स, लाहौर क्वालेंद्र्स और मुल्तान सुल्तान ने हिस्सा लेना हैं.

पाकिस्तान सुपर लीग के गोल्ड कैटगरी में सबसे ज्यादा 48 खिलाड़ी इंग्लैंड के है. वहीं वेस्टइंडीज के 41 खिलाड़ी गोल्ड कैटेगरी के ड्राफ्ट में शामिल है.

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान सुपर लीग में गोल्ड कैटेगरी के ड्राफ्ट में शामिल खिलाड़ियों की सूची :

पाकिस्तान

अफ़ग़ानिस्तान (6) – गुलबदीन नाईब, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, मोहम्मद शहज़ाद, रहमानुल्लाह गुरबाज़, वकार सलामखिल और ज़हीर खान

ऑस्ट्रेलिया (4) – बेन डंक, जोनाथन वेल्स, जोश लालोर और नाथन रिमिंगटन

बांग्लादेश (10) – अबुल हसन, अफिफ हुसैन, अल अमीन हुसैन, आलोक कपाली, अमीनुल इस्लाम, लिटन दास, मेहंदी हसन मिराज, मोहम्मद मिथुन, मोदेश्क हुसैन और तस्कीन अहमद

कनाडा (1) – निखिल दत्ता

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड (48) – एडम लिथ, एलेक्स डेविस, एरॉन लिली, बेन डकेट, बेनी हॉवेल, कैलम पार्किंसन, क्रिस वुड, कॉलिन एकरमैन, क्रेग मेसेकेड, डी बेल-ड्रमंड, डैन लॉरेंस, डैनी ब्रिग्स, डेविड पायने, डोम सिबली, जॉर्ज गार्टन, हमीदुल्लाह कादरी, हसन आज़ाद, जैक टेलर, जेड डर्नबैक, जेम्स फुलर, जेमी ओवरटन, जो क्लार्क, जॉन सिम्पसन, जॉर्डन क्लार्क, जोश कोब, जोश डेवी, जोश पॉयसेडेन, लुइस रीस, मैक्स होल्डन, नाथन सॉवर, ओली रॉबिन्सन, पॉल कोगलिन, पीटर ट्रेगो, रीस टॉपले, रिचर्ड ग्लीसन, रिक्की वेसल्स, रिक्की क्लार्क, रोस व्हाइटली, रेयान हिगिंस, सैम हैन, समित पटेल, साकिब महमूद, स्टीफन मुलेन, स्टीवन क्रॉफ्ट, टॉम एबेल, वेन मैडसेन, विल जैकस और जैक चैपल

आयरलैंड (3) – जॉर्ज डॉकरेल, केविन ओ’ब्रायन और पॉल स्टर्लिंग

नीदरलैंड (1) – टोबियास विसे

न्यूजीलैंड (4) – एंटोन डेविच, जॉर्ज वर्कर, जीतन पटेल और सेथ रेंस

स्कॉटलैंड (1) – जॉर्ज मुन्से

दक्षिण अफ्रीका (3) – ड्वेन प्रीटोरियस, वर्नोन फिलेंडर और वेन पार्नेल

श्रीलंका (19) – एंजेलो परेरा, असेला गुणारत्ने, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, चतुरंगा डी सिल्वा, दिनेश चंडीमल, दुशमंथा चमीरा, जीवन मेंडिस, कसुन राजिथा, लहिरु कुमारा, लाहिरु थिरिमाने, लक्षन सदाकन्न, मिलिंडा पुष्पाकुमार, मिनोद भानुका, नुवान प्रदीप, शेखुगे प्रसन्ना, सुरंगा लकमल, उपुल थरंगा और वानिंदु हसरंगा

यूएसए (1) – अली खान

वेस्टइंडीज (40) – आंद्रे फ्लेचर, एशले नर्स, भास्कर यादराम, चैडविक वाल्टन, क्रिस्टोफर बैर्नवेल, दान्जा हयात, देवेंद्र बिशू, डोमिनिक ड्रेक्स, ड्वेन स्मिथ, हेडन वॉल्श जूनियर, जमार हैमिल्टन, जेवॉन सियरल्स, जेरेआम लुईस कैंपबेल, जोनाथन कार्टर, जोशुआ बिशप, किन्नर लुईस, केरन कॉटॉय, खारी पियरे, किरन पावेल, कजर्न योहन, कृष्ण सैंटोकी, काइल मेयर्स, लेनिको बाउचर, मार्क डेयाल, ओबेद मैककॉय, रवि रामपॉल, रे रिफ़र, रयाद एमरीट, रोनाल्डो काटो, रोमारियो शेफर्ड, रोंसफोर्ड बीटन, रोवमैन पॉवेल, शमर स्प्रिंगर, शेन डाउरिच, शेल्डन कॉटरेल, शेरमन लुईस, ट्रेवोन ग्रिफिथ और वीरासम्मी पर्मुल

जिम्बाब्वे (3) – ब्रेंडन टेलर, काइल जार्विस और सिकंदर रजा

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul