INDvAUS: रांची टी20 में कंगारुओं के 6 बल्लेबाज हुये क्लीन बोल्ड, बना डाला यह अनचाहा रिकाॅर्ड 1

भारतीय टीम ने रांची में खेले गए पहले अर्न्तराष्ट्रीय टी20 मैच में मेहमान आॅस्ट्रेलिया टीम को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 9 विकेट से करारी शिकस्त दे दी।

कंगारुओं ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवरों में 118 रन 8 विकेट खोकर बना लिये, जिसके बाद बारिश की वजह से मैच में लम्बे रूकावट के बाद डकवर्थ लुईस नियम को लाना पड़ा और मेजबान टीम को मिले निर्धारित  6 ओवरों में 48 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे आखिरी ओवर में एक विकेट खोकर आसानी से भारतीय टीम ने हासिल कर लिया।

Advertisment
Advertisment

कंगारुओं ने बनाया अनचाहा रिकाॅर्ड

INDvAUS: रांची टी20 में कंगारुओं के 6 बल्लेबाज हुये क्लीन बोल्ड, बना डाला यह अनचाहा रिकाॅर्ड 2

मेहमान आॅस्ट्रेलिया टीम को कोहली के रणबाकुंरों से मिली शर्मनाक हार के बाद कंगारुओं के नाम एक और अनचाहा रिकाॅर्ड उनके नाम जुड़ गया, जिसमें ऐसा पहली बार हुआ है कि आॅस्ट्रेलिया के 6 बल्लेबाज किसी टी20 मैच में क्लीन बोल्ड हुये हैं।

INDvAUS: रांची टी20 में कंगारुओं के 6 बल्लेबाज हुये क्लीन बोल्ड, बना डाला यह अनचाहा रिकाॅर्ड 3

Advertisment
Advertisment

आॅस्ट्रेलिया टीम से पहले विश्व की ऐसी कुल 4 टीमें और हैं, जिनके 6 बल्लेबाज क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन की ओर रूख हो गये। इसमें स्काॅटलैंड, हाॅन्गकाॅन्ग, बांग्लादेश,पापुआ न्यूगिनी जैसी टीमें शामिल है। अब यह अनजाहा रिकाॅर्ड पूर्व विश्व चैपिंयन कही जानी वाली टीम आॅस्ट्रेलिया के नाम लग गया है।

जब 6 बल्लेबाज हुये क्लीन बोल्ड

INDvAUS: रांची टी20 में कंगारुओं के 6 बल्लेबाज हुये क्लीन बोल्ड, बना डाला यह अनचाहा रिकाॅर्ड 4

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करनी आयी आॅस्ट्रेलिया खिलाड़ियों के बोल्ड का सिलसिला पहले ओवर से ही शुरू हो गया था, जब भारतीय टीम के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की स्विंग आती हुयी गेंद को ठीक तरीके से जज नहीं कर पाने की वजह से सलामी बल्लेबाज डेविड वाॅर्नर क्लीन बोल्ड हो गये।

INDvAUS: रांची टी20 में कंगारुओं के 6 बल्लेबाज हुये क्लीन बोल्ड, बना डाला यह अनचाहा रिकाॅर्ड 5

इसके बाद बोल्ड होने का अगला नंबर एॅरान फिंच का था। फिंच ने कुलदीप यादव की गेंद को लम्बा शाॅट मारने के चक्कर में लेग साइड की ओर उड़ाने का प्रयास किया, हालाांकि घूमती हुयी आयी गेंद ने उनको छकाते हुए गिल्लियों में जा लगी और एॅरान फिंच को बोल्ड होकर पवेलियन की ओर रूख होना पड़ा।

चलता रहा गिल्लियां उड़ाने का सिलसिला

INDvAUS: रांची टी20 में कंगारुओं के 6 बल्लेबाज हुये क्लीन बोल्ड, बना डाला यह अनचाहा रिकाॅर्ड 6

चाइनमैन कुलदीप यादव ने अपनी खतरनाक गेंद का कहर बरपाते हुए एक ओर आॅस्ट्रेलिया बल्लेबाज को अपने लपेटे में ले लिया और मोसेस हेनरीक्स को लेग स्टंप पर गेंद डालकर बोल्ड कर दिया। इसके बाद हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने ट्रेविस हेड के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया।

टिम पेन और कूल्टर नाइल को भुवनेश्वर कुमार ने बोल्ड कर आॅस्ट्रेलिया टीम को बड़े स्कोर की तरफ जाने से रोक दिया और मेहमान आॅस्ट्रेलिया टीम ने अपनी टीम के हार के साथ एक और अनचाहा रिकाॅर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया।