वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप के लिहाज से दोनों टीमों के लिए ये सीरीज काफी अहम हो सकती है। अब तक इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का चयन नहीं हुआ है लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि सीरीज में किन-किन भारतीय खिलाड़ियों का चयन हो सकता है। भारत की ओर से इस सीरीज में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है। साथ ही एक स्टार खिलाड़ी की 12 साल के बाद टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो सकती है।
12 साल बाद इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में वापसी
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जाने वाले वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का चयन जल्द हो सकता है। उम्मीद की जा रही है कि एशिया कप के बीच ही टीम इंडिया का चयन हो जाएगा। इस सीरीज में एक खिलाड़ी की 12 साल के बाद टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो सकती है।
ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि पियूष चावला (Piyush Chawla) हैं, जो लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। 34 साल के पियूष चावला को टीम इंडिया में ज्यादा मौका मिले भी नहीं लेकिन वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुआ अनुभवी स्पिन गेंदबाजों को आराम दिया जा सकता है, जिसमे युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव का नाम शामिल है।
आईपीएल 2023 से चमके पियूष चावला
गौरतलब है कि पियूष चावला (Piyush Chawla) 2023 से काफी चमक गए जहाँ उन्होंने मुंबईं इंडियंस की तरफ से गेंदबाजी की और सबको काफी प्रभावित भी किया। उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 16 मुकाबलों में 22 विकेट अपने नाम किए थे। 2006 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले चावला का करियर ज्यादा लंबा नहीं हुआ।
चावला 2007 के टी20 वर्ल्ड कप के साथ वर्ल्ड कप 2011 के टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। हालांकि, इसके बाद से उन्हें टीम में मौके मिले ही नहीं। चावला ने भारत के लिए 35 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमे 25 वनडे, 3 टेस्ट और 7 टी20 शामिल हैं। 25 वनडे में उनके नाम 32, 7 टी20 में 4 और 3 टेस्ट में 7 विकेट दर्ज हैं।
इन्हें भी मिल सकता है मौका
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बतौर ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल को मौका मिल सकता है। मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव हो सकते हैं। केएल राहुल को विकेटकीपर के तौर पर चुना जा सकता है।
वहीं, निचलेक्रम के लिए रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर का चयन हो सकता है। तेज गेंदबाजी के लिए प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार और मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है जबकि स्पिनर के लिए रवि बिश्नोई और पियूष चावला हो सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, रवि बिश्नोई, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, पियूष चावला
ये भी पढें: BCCI ने किया टैलेंट बर्बाद, तो भारत छोड़ न्यूजीलैंड की विश्वकप टीम में शामिल हुए ये 2 स्टार खिलाड़ी