टीम इंडिया: भारतीय टीम अभी आयरलैंड के दौरे पर जहां टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इसके बाद टीम इंडिया को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) खेलना है। बता दें कि, एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है और फाइनल मुकाबला 17 सिंतबर को खेला जाना है। जबकि वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना है और इसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है और वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा।
वहीं, वर्ल्ड कप के बाद भी टीम इंडिया का कार्यक्रम काफी व्यस्त है और टीम को कई देशों के खिलाफ सीरीज खेलनी है। बता दें कि, इंडिया को अगले साल अफगानिस्तान के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान बहुत जल्द हो सकता है।
कोहली-रोहित की हो सकती है वापसी!
टीम इंडिया को अफगानिस्तान के साथ 11 जनवरी 2024 से टी20 सीरीज खेलनी है जिसमें टीम के 2 सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो सकती है। बता दें कि, साल 2022 में टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था जिसमें टीम इंडिया को सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद से रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी20 फॉर्मेट में मौका नहीं दिया जा रहा है। जबकि इस साल वनडे वर्ल्ड कप के चलते भी रोहित और कोहली टी20 फॉर्मेट में नहीं खेल रहे हैं। वहीं, साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है जिसके चलते टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हो सकती है।
हार्दिक पांड्या की हो सकती है छुट्टी!
टीम इंडिया के टी20 फॉर्मेट के कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पांड्या पिछले कुछ समय से खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। अभी हाल ही में हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या कुछ खास नहीं कर पाए और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज से 17 साल बाद सीरीज में हार मिली है। हार्दिक पांड्या के खराब प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ता अफगानिस्तान के खिलाफ होनी वाली सीरीज में टीम से हार्दिक पांड्या की छुट्टी कर सकते हैं और उनकी जगह ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे को मौका दे सकते हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंडिया की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा।
Also Read: वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम का हुआ ऐलान! धोनी को बड़ी जिम्मेदारी, रिंकू-यशस्वी को भी मिला मौका