टीम इंडिया इस समय एशिया कप 2023 ( Asia Cup 2023) और वर्ल्ड कप 2023 ( World Cup 2023) की तैयारी में बैंगलोर के नेशनल क्रिकेट एकेडमी ( NCA) में पसीना बहा रही है. अभी हाल ही में टीम इंडिया का चयन एशिया कप जैसे मल्टी नेशनल टूर्नामेंट के लिए हुआ है. टीम इंडिया को एशिया कप खेलने के बाद अपने ही घरेलू मैदानों में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 खेलना है. इस वर्ल्ड इवेंट के लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन इस हफ्ते के अंत तक होने की सम्भावना है. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी पीयूष चावला ने अपनी वर्ल्ड कप टीम का ऐलान किया है.
संजू सैमसन, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा और श्रेयस अय्यर को नहीं किया है टीम में शामिल
पीयूष चावला ने अपने द्वारा चुनी गई वर्ल्ड कप टीम में विकेटकीपर के रूप में केएल राहुल और ईशान किशन को प्राथमिकता दी है वहीं वर्ल्ड कप की टीम में उन्होंने संजू सैमसन को शामिल नहीं किया है. चौथे गेंदबाज़ के रूप में पीयूष चावला ने अपनी टीम में शार्दुल ठाकुर को चुना है और प्रसिद्ध कृष्णा को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया है. नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करने के सबसे बड़े दावेदार श्रेयस अय्यर को भी पीयूष चावला ने अपनी टीम में शामिल नहीं किया है. बात करे तीसरे स्पिनर की तो पीयूष चावला ने अक्षर पटेल की जगह युजवेंद्र चहल को अपनी वर्ल्डकप की टीम में शामिल किया है.
चहल और तिलक वर्मा को दिया है अपनी वर्ल्ड कप की टीम में मौका
टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर पीयूष चावला ने अपनी वर्ल्ड कप की टीम में एक भी वनडे मैच न खेलने वाले तिलक वर्मा को शामिल किया है. वहीं तीसरे स्पिनर के रूप में उन्होंने युजवेंद्र चहल को टीम में जोड़ा है. उनका कहना है कि युजवेंद्र चहल के टीम में आने से टीम इंडिया के पास स्पिन डिपार्टमेंट में तीन तरह के स्पिनर हो जाते है जो टीम को पिच और विरोधी को ध्यान में रखकर प्लानिंग करने में काफी मदद कर सकते है.
पीयूष चावला के द्वारा चुनी गई World Cup 2023 की 15 सदस्यीय टीम
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेन्द्र चहल।
इन्हें भी पढ़ें – 247 दिनों बाद फैंस की दुआ हुई थी कबूल, दूसरे ODI में ख़राब प्रदर्शन कर कटाई नाक, अब वर्ल्ड कप टीम में केएल राहुल की जगह पक्की