वर्ल्ड कप 2023: भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) खेला जाना है। जिसके लिए सभी टीमें तैयारी कर रही हैं। वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 05 अगस्त से होनी है और फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान जल्द हो सकता है। वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच खेला जाना है।
जबकि टीम इंडिया का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथै खेला जाएगा। वहीं, वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज (Waseem Jaffer) ने टीम इंडिया की 15 सदस्यीय अपनी टीम चुनी है जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के सबसे बड़े दुश्मन को भी जगह दी है।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए वसीम जाफर ने चुनी टीम
भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 के लिए पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने 15 सदस्यीय टीम चुनी है जिसमें उन्होंने 15 खिलाड़ियों को जगह दी है। बता दें कि, वसीम जाफर ने अपनी टीम में चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और होनहार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भी टीम में जगह दी है।
बता दें कि, केएल राहुल चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन वर्ल्ड कप से पहले केएल राहुल पूरी तरह फिट हो सकते हैं और टीम में वापसी कर सकते हैं। हालांकि, श्रेयस अय्यर को लेकर अभी भी असमंजस बना हुआ है कि, उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा की नहीं।
राहुल द्रविड़ के दुश्मन को मिली जगह
वर्ल्ड कप के लिए वसीम जाफर ने जो टीम चुनी है उसमें उन्होंने टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ के सबसे बड़े दुश्मन माने जाने संजू सैमसन को टीम में मौका दिया है। बता दें कि, सोशल मीडिया पर ऐसा माना जा रहा है कि, राहुल द्रविड़ को संजू सैमसन पसंद नहीं करते हैं और इसके चलते उन्हें टीम में मौका नहीं मिलता है। लेकिन संजू सैमसन को वसीम जाफर ने अपनी वर्ल्ड कप टीम में मौका दिया है।
2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए वसीम जाफर की भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन (रिजर्व विकेटकीपर) और शार्दुल ठाकुर।