टीम इंडिया हाल ही में आयरलैंड दौरे से लौटी है। आयरलैंड दौरे के बाद अब टीम को श्रीलंका का दौरा करना है जहां टीम इंडिया 30 अगस्त से शुरू होने जा जा रहे एशिया कप 2023 में हिस्सा लेगी।एशिया कप के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड कप के लिए व्यस्त हो जाएगी। वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के लिए बड़ा अहम दौरा होगा। टीम इंडिया 3 वनडे, 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने साउथ अफ्रीका जाएगी।
साउथ अफ्रीका दौरे पर टी-20 सीरीज में टीम इंडिया में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। टी-20 सीरीज में युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौके दिए जा सकते हैं। जिसके चलते टीम इंडिया को नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। आइए जानते हैं कैसीहो सकती है साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया।
संजू सैमसन को मिल सकती है टीम इंडिया की कमान!
वर्ल्ड कप 2023 के बाद भी टीम इंडिया के बड़े असाइनमेंट्स खत्म नहीं होंगे बल्कि और बढ़ जायेगे। इसी कड़ी में टीम इंडिया को दिसंबर के महीने में साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाना है। जहां टीम इंडिया को 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान संजू सैमसन संभालते हुए दिख सकते हैं।
इसके साथ ही टीम में तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल जैसे उभरते हुए युवा खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया जा सकता है। शाहबाज अहमद और वाशिंगटन सुंदर को टीम में बतौर ऑलराउंडर शामिल किया जा सकता है। वहीं शिवम दुबे टीम में बतौर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शामिल हो सकते हैं।
नीतीश राणा-साई सुदर्शन की चमक सकती है किस्मत
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए आईपीएल 2023 में KKR के लिए बतौर कप्तान शानदार प्रदर्शन करने वाले नीतीश राणा को भी टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है। इसके साथ ही गुजरात टाइटंस के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले साई सुदर्शन को भी टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है।
रिंकू सिंह होंगे टीम का हिस्सा
आईपीएल 2023 (IPL 2023) में अपने बल्ले से तबाही मचाने वाले रिंकू सिंह अभी आयरलैंड दौरे पर है। जहां वो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भी रिंकू सिंह को शामिल किया जा सकता है।
भारत-साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज का शेड्यूल
भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा 2023-24
पहला टी20आई, डरबन – 10 दिसंबर
दूसरा टी20आई, गक़ेबरहा – 12 दिसंबर
तीसरा टी20 मैच, जोहान्सबर्ग – 14 दिसंबर
साउथ अफ्रीका के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय संभावित टी-20 स्क्वाड
संजू सैमसन (कप्तान), साई सुदर्शन, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा , रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह