भारतीय टीम इन दिनों श्रीलंका में टीम इंडिया एशिया कप 2023 खेलने के लिए गई हुई है। कल्याणी 4 सितंबर को टीम इंडिया ने नेपाल के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करके एशिया कप के सुपर 4 स्टेज में क्वालीफाई कर लिया है। आज का दिन टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि आज वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 टीम का ऐलान हुआ है। इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में इन 15 खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है।
रोहित,शुभमन और कोहली हैं टॉप ऑर्डर
वर्ल्ड कप 2023 के लिए जैसा की अनुमानित था टीम इंडिया का टॉप आर्डर वही है जो एशिया कप में है। कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में है। तो वहीं दिग्गज विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे। नेपाल के खिलाफ हुए मुकाबले में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक ठोके थे।दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने फॉर्म में वापसी कर ली है। वहीं विराट कोहली पकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सस्ते में लौट गए थे। नेपाल के खिलाफ उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। एशिया कप के बाकी मैचों में वो भी फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे। इन तीनों का वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के लिए फॉर्म में रहना बेहद जरूरी है।
श्रेयस -केएल को भी मिली जगह
वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने मिडिल ऑर्डर पर खड़े हो रहे सवालों का जवाब दे दिया है। चार और पांच नंबर के लिए उन्होंने टीम में खेल रहा हूं और श्रेयस अय्यर को जगह दी है केएल राहुल कोटि में बतौर विकेटकीपर चुना गया है। आपको बता दें कि दोनों ही खिलाड़ी पिछले काफी समय से चोट के कारण बाहर चल रहे थे।
एशिया कप 2023 पर वापसी कर चुके हैं। वहीं सुपर स्टेज में टीम के साथ जुड़ जाएंगे। दोनों ही पिछले काफी समय से टीम इंडिया को मध्यक्रम में मजबूती प्रदान कर रहे हैं।इसके साथ ही टीम में ईशान किशन को दूसरे विकेटकीपर के तौर पर स्क्वाड में जगह दी गई है। सूर्यकुमार यादव को टीम में बतौर फिनिशर रखा गया है।
हार्दिक-जडेजा, कुलदीप के साथ ये 2 ऑल राउंडर भी टीम में
वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर को बतौर तेज गेंदबाजी ऑल राउंडर टीम में जगह मिली है। तो वहीं रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को बतौर स्पिन गेंदबाजी ऑल राउंडर टीम में चुना गया है। वहीं कुलदीप यादव टीम में बतौर विशेषज्ञ स्पिन गेंदबाज चुने गए हैं।
पकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने बल्ले से अपनी काबिलियत दिखाई तो वहीं रविंद्र जडेजा ने नेपाल के खिलाफ गेंदबाजी से अपने जलवे बिखेरे। इन दोनों का फॉर्म टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप में काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।
बुमराह, सिराज और शमी संभालेंगे तेज गेंदबाजी डिपार्ट्मेंट
वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी आक्रमण का जिम्मा दिग्गज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के जिम्मे होगा। पिछले काफी समय से ये तीनों खिलाड़ी एक साथ खेलते हुए नजर नहीं आयें हैं। वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की गेंदबाजी और खास तौर पर तेज गेंदबाजी कप शुरुआत में विकेट लेके देने होंगे जिससे स्पिनर्स बीच के ओवर्स में विरोधी टीम पर दवाब बना सकें।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए घोषित की गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान),शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, , सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज ,कुलदीप यादव
India's (Bhartiya) World Cup squad:
Rohit (C), Kohli, Bumrah, Gill, KL Rahul, Hardik, Shreyas, Jadeja, Kishan, Surya, Kuldeep, Siraj, Shami, Axar and Shardul. pic.twitter.com/LXQbQfPPTy
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 5, 2023
Also Read: सुपर-4 के लिए हुआ नई टीम इंडिया का ऐलान, अजीत अगरकर ने इन दिग्गज खिलाड़ियों को दिया सुनहरा मौका