क्रिकेट डेस्क, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अगामी एशिया कप और विश्व कप के लिए 15 सदस्यी टीम की घोषणा कर दी है। एशिया कप 21 फरवरी तो वहीं टी-20 विश्‍व कप 08 मार्च से शुरु होने वाला है। विश्व कप में श्रीलंका वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका इंग्लैंड के साथ एक ही ग्रुप में है।

खबरों के अनुसार, घोषित हुई श्रीलंका की 15 सदस्यी टीम की कमान लसिथ मलिंगा को दी गई है। इसके साथ ही एंजेलो मैथ्‍यूज को उपकप्तान बनाया गया है। श्रीलंकाई टीम ने ही पिछला टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट जीता था।

Advertisment
Advertisment

लसिथ मलिंगा ने अपना अंतिम टी-20 मैच बीते साल नवंबर माह में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। वहीं भारत और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हुई सीरीज में मैथ्‍यूज नहीं खेल सके थे।

अगामी विश्व कप और एशिया कप के लिए घोषित हुई श्रीलंका टीम में कई नए चेहरों को जगह दी गई है। हालांकि टीम में मैथ्‍यूज, मलिंगा, दिलशान, कुलासेकरा, थिसारा परेरा और चांदीमल जैसे क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी भी शामिल किए गए हैं

 

ये हैं टीम के क्रिकेटरों के नाम

Advertisment
Advertisment

लसिथ मलिंगा (क), एंजेलो मैथ्‍यूज, दिनेश चांदीमल, दिलशान, निरोशन दिकवेला, शेहान जयसूर्या, मिलिंडा सिरीवर्देना, दसुन शंका, चमारा कपुगदेरा, नुवान कुलासेकरा, दुशमंथा चमीरा जयसूर्या, थिसारा परेरा, सेनानायके, रंगना हेराथ, जेफ्रे वंडेरसे।

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...