महिला टी-20 विश्व कप 2020: 15वें और 16वें मैच के नतीजे, हारने वाले टीमें सेमीफाइनल की दौर से बाहर 1

महिला टी-20 विश्व कप 2020 में आज ग्रुप बी के मुकाबले खेले गए। पहले मैच में पाकिस्तान महिला टीम का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम से हुआ। दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड का मुकाबला हुआ। इस मैच से पहले दोनों ग्रुप मिलाकर सिर्फ भारतीय टीम ने ही सेमीफाइल में जगह पक्की की थी।

दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान

महिला टी-20 विश्व कप 2020: 15वें और 16वें मैच के नतीजे, हारने वाले टीमें सेमीफाइनल की दौर से बाहर 2

Advertisment
Advertisment

महिला टी-20 विश्व कप के 15वें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम ने 6 विकेट पर 136 रन बनाए। लौरा वोल्वार्ड्ट के बल्ले से 53 गेंदों पर 36 रनों की पारी निकली। पहले ही ओवर में लिजेल ली का विकेट खोने के बाद उनके मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया। पाक टीम के लिए डैना बेग ने 19 रन देकर 2 विकेट लिये।

पाकिस्तान की शुरुआत धीमी हुई और मुनीबा अली और कप्तान जनरिया खान को जोड़ी जूझती दिखी। पहले विकेट के लिए दोनों ने 3.5 ओवर में 18 रन जोड़े। इसी स्कोर पर ओसमिमा सोहेल बिना खाता खोले रन आउट हो गईं। आलिया रियाज ने 32 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली लेकिन फिर भी पाक टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 119 रन ही बना पाई। दक्षिण अफ्रीका ने मैच को 17 रनों से जीत सेमीफाइनल में जगह बना ली।

स्कोरकार्ड:

महिला टी-20 विश्व कप 2020: 15वें और 16वें मैच के नतीजे, हारने वाले टीमें सेमीफाइनल की दौर से बाहर 3 महिला टी-20 विश्व कप 2020: 15वें और 16वें मैच के नतीजे, हारने वाले टीमें सेमीफाइनल की दौर से बाहर 4

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड

इंग्लैंड ने अपनी सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट का विकेट पहले ही ओवर में खो दिया। दूसरे विकेट के लिए डेनियल व्याट और नटालिया स्किवर के बीच 50 रनों की साझेदारी हुई। स्किवर के बल्ले से 57 रनों की पारी निकली। अंतिम ओवरों में एमी जोंस ने 13 गेंदों में 23 रन बनाकर टीम को 20 ओवर में 5 विकेट पर 143 रनों तक पहुंचा दिया।

वेस्टइंडीज ने काफी धीमी शुरुआत की लेकिन उन्हें सबसे बड़ा झटका कप्तान स्टेफनी टेलर के रिटायर हर्ट होने पर लगा। वह 15 रन बनाकर खेल रही थी। इसके बाद उनकी बल्लेबाज एक के बाद एक कर आउट हो गए। पूरी टीम 17.1 ओवर में 97 रनों पर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड ने विश्व कप के इस मैच को 46 रनों से अपने नाम कर सेमीफाइनल में जगह बना ली। वेस्टइंडीज के इस हार के साथ ही वह सेमीफाइनल की दौर से बाहर हो गई है और साथ ही पाक टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना भी टूट गया।

स्कोरकार्ड:

महिला टी-20 विश्व कप 2020: 15वें और 16वें मैच के नतीजे, हारने वाले टीमें सेमीफाइनल की दौर से बाहर 5 महिला टी-20 विश्व कप 2020: 15वें और 16वें मैच के नतीजे, हारने वाले टीमें सेमीफाइनल की दौर से बाहर 6