इस वजह से केपटाउन में कल विराट ने मीडिया को नहीं किया संबोधित... 1

आखिरकार अब कुछ ही देर के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच क्रिकेट का महासंग्राम शुरू होने वाले है। दोनों देशों के खिलाड़ियों, क्रिकेट प्रेमियों के अलावा भी दुनियाभर के कई क्रिकेट फैन्स और विशेषज्ञों को इस सीरीज़ के शुरू होने के इंतजार है। ऐसा इसलिए है कि क्योंकि भारतीय टीम ने 2017 के सभी घरेलू सीरीज को जीतकर आईसीसी की नंबर वन टेस्ट टीम बन चुकी है। सभी क्रिकेट के जानकारों का मानना है कि भारत की ये टीम अभी 4-5 साल विश्व क्रिकेट पर राज करेगी।

गुरूवार को अभ्यास सत्र में नहीं आए खिलाड़ी

Advertisment
Advertisment

इस वजह से केपटाउन में कल विराट ने मीडिया को नहीं किया संबोधित... 2

विराट कोहली अपनी निजी जिंदगी के दूसरे पहलू के शुरू होने के बाद पहला मैच खेलेंगे और उसमें कप्तानी करेंगे। वो भी उनका ये मैच केपटाउन की तेज-तर्रार और उछाल भरी पिच पर होगा। सभी के मन में सवाल है कि क्या भारत की ये विराट सेना उप-महाद्वीप के उछाल पिचों का सामना कर पाती है या नहीं। इसके लिए टीम के खिलाड़ी नेट्स में काफी मेहनत भी कर रहें हैं। इन सबके बीच गुरूवार को एक चौंकाने वाला वाक्या हुआ जब भारतीय टीम के खिलाड़ी अभ्यास सत्र में नहीं आए।

विराट ने मीडिया को नहीं किया संबोधित

इस वजह से केपटाउन में कल विराट ने मीडिया को नहीं किया संबोधित... 3

Advertisment
Advertisment

दरअसल, भारतीय टीम के लिए केपटाउन में दो दिवीसय वार्म-अप मैच भी रखा गया था। जिसमें खिलाड़ियों को सभी नियम और कायदों के अनुसार खेलना पड़ता है। जिसकी वजह से मध्य क्रम के बल्लेबाजों को अभ्यास में पर्याप्त समय नहीं मिल पाता, इसलिए भारतीय टीम ने वार्म-अप मैच की जगह नेट्स में ही पसीना बहाने का ऑप्सन चुना। इसके बाद हैरानी तब हुई जब मैच शुरू होने के एक दिन पहले गुरूवार को भारतीय टीम का एक भी खिलाड़ी अभ्यास करने नहीं आया। इससे भी ज्यादा हैरानी तब हुई जब भारतीय कप्तान विराट कोहली प्री-मैच मीडिया ब्रीफिंग में नहीं आए।

इससे पहले हर सीरीज़ शुरू होने से पहले विराट मीडिया को संबोधित जरूर करते थे, लेकिन इस बार उन्होंने ऐसा नहीं किया। माना जा रहा है कि मीडिया के गलत व्यवहार की वजह से उन्होंने ऐसा किया, लेकिन करीब एक घंटे से ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद टीम के सहायक कोच संजय बांगर ने आकर मीडिया को संबोधित किया जो कि सभी को काफी अजीब लग रहा था।

खैर, इन सबके अलावा अब सबको मैच शुरू होने का इंतजार है और देखना है कि दक्षिण अफ्रीका की पेस और स्विंग का सामना विराट के धुरंधर कैसे करते हैं।