वर्ल्ड कप (World Cup) : भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के लिए अब सभी तैयारियां हो चुकी हैं और वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होनी है और वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। वर्ल्ड कप के लिए कई टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। जबकि वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान भी हो चुका है।
लेकिन अभी वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के स्क्वाड में कुछ बदलाव हो सकते हैं। वर्ल्ड कप का आगाज इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मैच से होगा। जबकि टीम इंडिया को अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ 8 अक्टूबर को खेलना है। वहीं, वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में 4 रिज़र्व खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
टीम इंडिया में हो सकता है बदलाव!
वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है और टीम में 15 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। लेकिन अभी टीम इंडिया के स्क्वाड में बदलाव हो सकता है। बता दें कि, एशिया कप 2023 ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल चोटिल हो गए हैं।
जिसके चलते अब उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर या रविचंद्रन अश्विन को मौका मिल सकता है। जबकि सूर्यकुमार यादव का भी फॉर्म खराब चल रहा है। जिसके चलते हो सकता है उन्हें टीम इंडिया के स्क्वाड से बाहर किया जा सकता है और संजू सैमसन को टीम में शामिल किया जा सकता है।
इन चार खिलाड़ियों को मिलेगी जगह
वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड का ऐलान चुका है लेकिन अभी BCCI वर्ल्ड कप के लिए चार रिज़र्व खिलाड़ियों को टीम में जगह दे सकती है। जिसमें अनुभव ओपनर शिखर धवन का नाम सामने आ रहा है। जबकि इसके अलावा टीम में बतौर रिज़र्व खिलाड़ी रिंकू सिंह, तिलक वर्मा और भुवेनश्वर कुमार को मौका मिल सकता है। हालांकि, अभी BCCI की तरफ से रिज़र्व खिलाड़ियों को लेकर अभी कोई अपडेट नहीं आया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से इन खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है।
वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, कुलदीप यादव
संभावित रिजर्व खिलाड़ी- शिखर धवन, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा,भुवनेश्वर कुमार