एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल से आगे निकला मुंबई का यह युवा बल्लेबाज़ महज़ 64 गेंदों पर लगा डाला टी-20 क्रिकेट में दोहरा शतक 1

आईपीएल के जबरदस्त रोमांच के बीच सभी क्रिकेट प्रशंसकों की नजरे इस समय आईपीएल पर टिकी हुई है। आईपीएल के बीच ही मुंबई की सरजमीं पर टी-20 क्रिकेट का एक शानदार रिकॉर्ड बना है। वैसे भी विश्व क्रिकेट में हमारे देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में क्रिकेट के मैदान से कोई ना कोई अजीब सा रिकॉर्ड आए दिन बन ही जाता है। मुंबई का स्कूल क्रिकेट वैसे भी हमारे पूरे देश में एक अलग तरह का ही माना जाता हैं। कुछ इसी तरह का रिकॉर्ड मुंबई सरजमीं पर एक बार फिर कायम हुआ है।

मुंबई के इंटर कॉलेज टूर्नामेंट में बना रिकॉर्ड

Advertisment
Advertisment

आईपीएल के रोमांच के बीच मुंबई में मुंबई युनिवर्सिटी इंटर-कॉलेज टूर्नामेंट में मतुंगा जिमखाना मैदान में 19 साल के बल्लेबाज रूद्र धानड़े ने टी-20 क्रिकेट के रिकॉर्ड बुक में जगह बनाई जब उन्होंने इस मैच में महज 67 गेंदो में दोहरा शतक बना दिया। रूद्र धानड़े ने गुरूवार को 200 रन की पारी खेलकर टी-20 क्रिकेट का ये रिकॉर्ड कायम कर दिया। विराट कोहली के आईपीएल में 10 सालों के सफ़र पर एक नज़र, ऐसा रहा है इस खिलाड़ी का आईपीएल करियर

रूद्र ने खेली ऐसा पारी कि बन गए रिकॉर्डधारी

मुंबई के 19 साल के सलामी बल्लेबाज रूद्र धानड़े ने रिज्वी कॉलेज की तरफ से खेलते हुए अबीस रिज्वी चैंपियंस ट्रॉपी सुपर-8 कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट में डालमिया कॉलेज के खिलाफ 67 गेंदो में ही दोहरा शतक पूरा कर दिया। रूद्र ने अपना शतक 39 गेंदो में पूरा किया था। रूद्र मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के बैनर तले खेले गए इस मैच में 200 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

रूद्र  को नहीं हो रहा विश्वास

Advertisment
Advertisment

इस रिकॉर्डतोड़ पारी को खेलने के बाद रूद्र धानड़े ने कहा कि मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता मैं पूरी तरह निशब्द हो गया हूं। मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा हैं कि मैनें ऐसा भी कुछ किया है। ये मेरे माता-पिता के लिए सबसे शानदार तोहफा है जो कल अपनी शादी की वर्षगांठ मनाएंगे।आईपीएल के सफलतम बल्लेबाजों में शुमार इस खिलाड़ी ने माना शुरू के तीन आईपीएल सीजन में रन बनाना था आसान

रूद्र के पिता भी हुए खुश

रूद्र धनाड़े जिसने अपने पिता को ही कोच मानकर उनके मार्गदर्शन में क्रिकेट खेलना शुरू किया इसको लेकर कहा कि “मैनें अपने पिता को इस बारे में बताया था। जो मेरे कोच भी हैं। वो मेरे इस प्रयास से बहुत खुश हुए हैं। साथ ही उन्होनें मुझे कहा कि लगे रहो और अच्छा काम करो । मुंबई की चयन के लिए ट्रायल बिल्कुल मुहाने पर खड़े हैं।”

सहवाग को मानते हैं अपना आदर्श

रूद्र धनाड़े भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्दर सहवाग को अपना आदर्श मानते हैं। धनाड़े ने मैच से पहले के नाश्ते को लेकर पूछने पर कहा कि “कुछ नहीं बस लेकिन हां एक गिलास दुध पिया था। इसके अलावा नाश्ते के लिए मेरे पास समय नहीं बचा था।”