1971 से लेकर 2014 के बीच भारतीय टीम की इंग्लैंड पर 3 ऐतिहासिक जीत, जिसे आज तक नहीं भूले अंग्रेज 1

भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ 1 अगस्त से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जा रही है. टेस्ट में शानदार कर रही टीम इंडिया से सीरीज जीतने पर उम्मीद जताई जा रही है. मगर आज हम आपको ऐसे मैचों के बारे में बताएंगे जब भारत ने इंग्लैंड को इंग्लैंड की धरती पर हराकर टेस्ट क्रिकेट में शानदार जीत हासिल की.

लॉर्ड्स – 2014 

Advertisment
Advertisment

1971 से लेकर 2014 के बीच भारतीय टीम की इंग्लैंड पर 3 ऐतिहासिक जीत, जिसे आज तक नहीं भूले अंग्रेज 2

2014 में इंग्लैंड दौरे पर गयी भारतीय टीम ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी. जिसमें नॉटिंघम में खेले गए ड्रा मैच के बाद लॉर्ड्स में भारत को जीत मिली थी. इस मैच में अजिंक्य रहाणे के शतक और इशांत शर्मा की खतरनाक गेंदबाजी ने भारत को जीत दिलाई थी.

पहली पारी में जब भारत सिमटता हुआ नजर आ रहा था तब अजिंक्य रहाणे के बल्ले से एक शानदार शतक निकला जिससे भारत 295 रन बना पाया. जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 319 रन बनाए.

दूसरी पारी में भारत ने 342 रन बना दिए. जिसके बाद इशांत शर्मा ने 7 विकेट चटकाए और इंग्लैंड की टीम 223 पर ही सिमट गयी और भारत ने 95 रनों से जीत हासिल की.

Advertisment
Advertisment

नॉटिंघम – 2007 

1971 से लेकर 2014 के बीच भारतीय टीम की इंग्लैंड पर 3 ऐतिहासिक जीत, जिसे आज तक नहीं भूले अंग्रेज 3

लॉर्ड्स में खेले गए पहले मैच में निराशा मिलने के बाद भारत ने दूसरे मैच में शानदार से वापसी की. भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. ज़हीर खान की गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज टिक नही सके और 198 रनों पर ही ऑल आउट हो गए.

ज़हीर ने चार विकेट चटकाए. जिसके जवाब में भारतीय टीम के शीर्ष 6 बल्लेबाजों ने अर्द्धशतक लगाकर 298 रनों का स्कोर बनाया. ज़हीर ने दूसरी पारी में भी खतरानाक गेंदबाजी की और इस बार 5 विकेट निकाले. जिस कारण इंग्लैंड बड़ा स्कोर नही बना पाया और भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की.

हेडिंगले – 2002 

1971 से लेकर 2014 के बीच भारतीय टीम की इंग्लैंड पर 3 ऐतिहासिक जीत, जिसे आज तक नहीं भूले अंग्रेज 4

2002 में सौरव गांगुली की कप्तानी में इंग्लैंड दौरे पर गयी भारतीय टीम ने हेडिंगले में एक शानदार जीत हासिल की थी. इस मैच से पहले भारत सीरीज में 1-0 से पीछा था.

गांगुली ने इस मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. उनके इस निर्णय से कुछ हैरानी भी हुई थी. मगर संजय बांगर और राहुल द्रविड़ ने पहले दिन अपनी बल्लेबाजी से उनका फैसला सही साबित कर दिया.

इसके बाद सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की बल्लेबाजी ने टीम के स्कोर को 628 तक पहुँचाने में मदद की. जिसके जवाब में इंग्लैंड 273 रन बना पायी जबकि फॉलोऑन में भी वह 309 रन बना सकी और भारत ने 46 रन और एक पारी से मैच अपने नाम कर लिया था.

लॉर्ड्स – 1986 

1971 से लेकर 2014 के बीच भारतीय टीम की इंग्लैंड पर 3 ऐतिहासिक जीत, जिसे आज तक नहीं भूले अंग्रेज 5

1986 में लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच में भारत ने कपिल देव की कप्तानी में जीत हासिल की थी. इस मैच में चेतन शर्मा के पांच विकेट ने मेजबान इंग्लैंड की पारी को 294 रनों पर रोकने में मदद की.

जिसके बाद दिलीप वेंगसरकर के 126 रनों की पारी ने भारत को 47 रनों से बढ़त दिला दी थी. वहीं इंग्लैंड की दूसरी पारी 180 रन पर सिमट गयी. जिसके जवाब में भारत ने पांच विकेट खोकर जीत हासिल कर ली थी.

ओवल – 1971

1971 से लेकर 2014 के बीच भारतीय टीम की इंग्लैंड पर 3 ऐतिहासिक जीत, जिसे आज तक नहीं भूले अंग्रेज 6

19 अगस्त 1971 को भारत ने पहली बार इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी. लॉर्ड्स में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में 355 रन बनाए. जिसके जवाब में भारत 284 रन ही बना पाया.

इसके बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड बड़ा स्कोर नही बना सका और 101 रनों पर ही टीम ऑल आउट गयी. जिसका कारण चंद्रशेखर की लेग स्पिन गेंदबाजी रही.

जिन्होंने 38 रन देकर 6 विकेट चटकाए. अब भारत को जीत के लिए 174 रनों की जरुरत थी, जिसे बनाकर भारत ने ऐतिहासिक जीत हासिल की.