गजब का संयोग: भारतीय अंडर-19 टीम के लिए 2 और 8 का अंक है बहुत 'लकी', जानिए कैसे? 1

अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम ने एक बार फिर जलवा दिखाया और ऑस्ट्रेलियाई युवा टीम को धूल कहता दी है और सबसे ज्यादा बार यह खिताब जीतने वाली टीम बन गयी है। इसी के साथ भारतीय टीम के साथ अजब संयोग अभी भी बना हुआ है।

दरअसल बात यह है कि अब तक भारतीय टीम ने कुल चार बार यह खिताब जीता है, जिसमें 2 और 8 के अंक का ख़ास संयोग बना हुआ है और एक बार पुनः देखने को मिला है। यह फ़ाइनल मुकाबला जो कि शनिवार को खेला गया है लेकिन भारत के ऊपर शनि का संकट नजर नहीं आया और कंगारू टीम को धूल चटाने में सफल रही है।

Advertisment
Advertisment

गजब का संयोग: भारतीय अंडर-19 टीम के लिए 2 और 8 का अंक है बहुत 'लकी', जानिए कैसे? 2

क्या है यह संयोग

तो आपको बता दें कि इस 2 और 8 का संयोग यह कि जब भी भारत ने विश्व कप की ट्रॉफी उठाई है तब-तब यह अंक भारत के लिए लकी रहा है, क्योंकि भारत ने जब पहला अंडर-19 ख़िताब जीता था तब साल 2000 था और इनके बाद 2008 में फिर से ट्रॉफी उठाई इसके तत्पश्चात 2012 में और अब 2018 में फिर से यह इतिहास रच दिया है। इन सभी में 2 और 8 अंक आप भी देख सकते है।

गजब का संयोग: भारतीय अंडर-19 टीम के लिए 2 और 8 का अंक है बहुत 'लकी', जानिए कैसे? 3

Advertisment
Advertisment

कब से खेला जा रहा है ये अंडर-19 का टूर्नामेंट

आपको बात दें कि अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज साल 1988 में हुआ था और अभी यह 12वां टूर्नामेंट खेला गया जिसमें भारतीय टीम के लड़कों ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया है। आपको यह भी याद दिला दें कि अब भारतीय टीम ने क्रमशः 2000, 2008, 2012 और 2018 का खिताब अपने नाम किया है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 3 बार यह खिताब अपने नाम किया है।

भारतीय टीम ने पहला खिताब मोहम्मद कैफ की कप्तानी में जीता था। 2008 में विराट कोहली और 2012 में उन्मुक्त चंद की अगुवाई वाली टीम ने ट्रॉफी उठाई थी और अब पृथ्वी शॉ ने 6 सालों बाद फिर से भारत को ट्रॉफी लाकर समर्पित की है।

गजब का संयोग: भारतीय अंडर-19 टीम के लिए 2 और 8 का अंक है बहुत 'लकी', जानिए कैसे? 4

यह रहा 2018 के अंडर-19 का परिणाम

इस विश्व कप में भारतीय टीम ने सबी मुकाबले काफी बड़े अंतर से जीते है और यहाँ तक टेलेंडर को तो बल्लेबाजी करने का मौका ही नहीं दिया। इसमें दो मुकाबले तो भारत ने 10 विकेट से जीते है, जबकि यहाँ फाइनल मैच 8 विकेट से जीता है। इस प्रकार अब देखना होगा कि क्या यह अजब संयोग भारत के लिए लकी बनकार आता है या नहीं।

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।