SRH: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां सीजन अब धीरे-धीरे समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। क्योंकि, अबतक आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कुल 66 मुकाबले खेले जा चुकें हैं। जबकि रविवार को लीग एक अंतिम मुकाबला खेला जाना है। बता दें कि, 21 मई से आईपीएल 2024 के प्लेऑफ मुकाबले खेले जाएंगे।
जबकि फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाना है। रविवार को लीग का 69वां मुकाबला सनराजइर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स (SRH vs PBKS) के बीच खेला जाना है। जिसके लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। तो चलिए जानतें हैं कि, लीग के 69वें मैच में हैदराबाद और पंजाब की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है।
SRH कर सकती है 2 बदलाव
बता दें कि, सनराजइर्स हैदराबाद टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में अपनी प्लेइंग 11 में 2 बदलाव कर सकती है। क्योंकि, हैदराबाद टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। जिसके चलते कप्तान पैट कमिंस अपनी टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर को शाहबाज अहमद की जगह मौका दे सकते हैं।
जबकि जयदेव उनादकट की जगह टीम में उमरान मलिक को मौका मिल सकता है। हैदराबाद और पंजाब किंग्स के मैच में हमें चौकों और छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है। क्योंकि, हैदराबाद के नाम आईपीएल का बेस्ट स्कोर है। जबकि पंजाब किंग्स ने केकेआर के खिलाफ 261 रन चेस कर ली थी।
PBKS में हो सकते हैं 6 बदलाव
जबकि प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी पंजाब किंग्स टीम में हमें 6 बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। क्योंकि, पंजाब किंग्स के कई विदेशी खिलाड़ी अब अपने देश लौट गए हैं। बता दें कि, हैदराबाद के खिलाफ मैच में कप्तान सैम कुर्रान और जॉनी बेयरस्टो खेलते नजर नहीं आएंगे।
जबकि इसके अलावा टीम बाकी खिलाड़ियों को भी मौका दे सकती है। जिसके चलते उम्मीद जताई जा रही है कि, इस मैच में पंजाब किंग्स टीम में अथर्व तायडे, ऋषि धवन, हरप्रीत सिंह भाटिया, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी और विश्वनाथ सिंह को मौका मिल सकता है।
SRH टीम की संभावित प्लेइंग 11
ट्रैविस हेड, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, उमरान मलिक, टी नटराजन। (इम्पैक्ट प्लेयर – अभिषेक शर्मा/ मयंक मार्कण्डेय)
PBKS की संभावित प्लेइंग 11
रिले रोसौव, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर),, नाथन एलिस, राहुल चाहर, अथर्व तायडे, ऋषि धवन, हरप्रीत सिंह भाटिया, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी और विश्वनाथ सिंह।