KKR

आईपीएल में आज कोलकाता और बैंगलोर के बीच मुकाबला होने वाला था, लेकिन उससे पहले केकेआर (KKR) टीम के दो खिलाड़ी वरून चक्रवर्ती और संदीप वाॅरियर के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है. जिसके बाद इस मुकाबले को भी रद्द कर दिया गया है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि आईपीएल में बायो-बबल के सख्त नियमों के बावजूद ये दोनो खिलाड़ी पॉजिटिव कैसे आ गए ? और इससे भी बड़ी चिंता का विषय ये है कि ये दोनो खिलाड़ी पिछले कुछ दिनों में और कितने खिलाड़ियो के संर्पक में आए होंगे.

आखिर इसमें किसकी लापरवाही रही और इन खिलाड़ियो के पॉजिटिव होने के पीछे क्या कारण रहा, ये सब चर्चा हम अपने इस आर्टिकल में करने वाले हैं तो आईए जानते हैं..

Advertisment
Advertisment

मैच से पहले KKR के दो खिलाड़ी पॉजिटिव

IPL 2021: बायो-बबल में रहने के बाद भी केकेआर के 2 खिलाड़ी हुए कोरोना पॉजिटिव, कैसे? 1

सोमवार यानी आज शाम को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला जाना था. लेकिन उससे पहले केकेआर (KKR) टीम के दो सदस्य वरूण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने की खबर सामने आई है. जिसके बाद इस मैच को अब फिलहाल के लिए रद्द कर दिया गया है.

वहीं इन दोनो खिलाड़ियो के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से की है. जिसके बाद ये उम्मीद की जा रही है कि इस मुकाबले को अब टूर्नामेंट के दौरान किसी अन्य दिन कराया जा सकता है, लेकिन बीसीसीआई ने अब तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है.

क्या बायो-बबल का उल्लंघन कर रहे हैं खिलाड़ी ?

IPL 2021: बायो-बबल में रहने के बाद भी केकेआर के 2 खिलाड़ी हुए कोरोना पॉजिटिव, कैसे? 2

Advertisment
Advertisment

 

आईपीएल में सभी खिलाड़ियो की सुरक्षा के लिए बीसीसीआई की ओर से बायो-बबल में रहने के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, लेकिन बावजूद इसके खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. इसके एक साथ दो मामले हमें आज ही देखने को मिले हैं जिसके बाद ये सवाल उठ रहा है कि क्या इन खिलाड़ियो ने बायो-बबल ब्रेक किया है या फिर अब इसमें रहना भी खिलाड़ियो के लिए सुरक्षित नही है.

इस मुद्दे पर मीडिया रिपॉर्ट से मिली सूचना के मुताबिक ये पता चला है कि केकेआर (KKR) के खिलाड़ी वरून चक्रवर्ती को हाल ही में अपने कंधे की चोट के स्कैन के लिए बायो-बबल से होस्पिटल जाना पड़ा था जिसके बाद ये माना जा रहा है कि वरून इस वायरस की चपेट में वहीं से आए हैं. हांलांकि, इस मुद्दे पर फिलहाल कोई अधिकारिक तौर पर जानकारी नही दी गई है.

दिल्ली कैपिटल्स की भी बढ़ी मुश्किले

IPL 2021: बायो-बबल में रहने के बाद भी केकेआर के 2 खिलाड़ी हुए कोरोना पॉजिटिव, कैसे? 3

दरअसल, तीन दिन पहले ही कोलकाता और दिल्ली के बीच मुकाबला खेला गया था और इस मैच में केकेआर (KKR) के खिलाड़ी वरून चक्रवर्ती भी खेले थे, तो अब ऐसे में दिल्ली की टीम के लिए चिंता इस बात की है कि वो वरून के संमपर्क में निश्चित है कि आए होंगे. इस लिहाज़ से अब दिल्ली का खेमा भी खौफ में होगा.