2 बल्लेबाज जिन्हें अफगान के खिलाफ खराब बल्लेबाजी की वजह से अगले मैच से बाहर किया जा सकता है 1

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप थे। पहले तीन मैचों में दो शतक और एक अर्धशतक बनाने वाले रोहित शर्मा सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल पाया। विराट कोहली और केदार जाधव ने अर्धशतक बनाया लेकिन कोई भी लंबी पारी नहीं खेल पाया और टीम 50 ओवर में सिर्फ 224 रन ही बना पाई। इस बल्लेबाजी प्रदर्शन के बाद अगले मैच से दो बल्लेबाजों की छुट्टी हो सकती है। हम आपको इनके बारे में बताते हैं।

विजय शंकर

2 बल्लेबाज जिन्हें अफगान के खिलाफ खराब बल्लेबाजी की वजह से अगले मैच से बाहर किया जा सकता है 2

Advertisment
Advertisment

विजय शंकर को आज मैच में नंबर चार पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला। उनके नाम वनडे में एक भी अर्धशतक नहीं है लेकिन इसके बावजूद प्रतिभा को देखते हुए टीम में मौका मिला है। उनकी वजह से अंबाती रायडू को टीम में जगह नहीं मिली। पाकिस्तान के खिलाफ वह बल्ले से जूझते दिखे थे।

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में उन्हें अच्छी शुरुआत मिली लेकिन गलत शॉट खेलकर आउट हो गये। 41 गेंदों में 29 रनों की पारी खेलकर पार्ट टाइम गेंदबाज रहमत शाह ने उन्हें आउट किया। अब अगले मैच में उनकी छुट्टी तय दिख रही है। उनकी जगह अनुभवी दिनेश कार्तिक को मध्यक्रम में खेलने का मौका मिल सकता है।

केएल राहुल

2 बल्लेबाज जिन्हें अफगान के खिलाफ खराब बल्लेबाजी की वजह से अगले मैच से बाहर किया जा सकता है 3

केएल राहुल को शिखर धवन के चोटिल होने के बाद सलामी बल्लेबाजी करने का मौका मिला है। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने धीमा अर्धशतक लगाया और उनके बाद आउट हो गये। उस मैच में रोहित की तेज बल्लेबाजी की वजह से उनकी धीमी पारी पर किसी का ध्यान नहीं गया, लेकिन आज भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया।

Advertisment
Advertisment

53 गेंदों में 30 रनों की पारी खेलने के बाद रिवर्स स्वीप करते हुए आउट हो गये। उनके इस तरीके की बल्लेबाजी से रोहित शर्मा पर भी अतरिक्त दबाव बनता है। शिखर धवन तेज शुरुआत कर रोहित को सेट होने का मौका देते थे। इसी वजह से राहुल की जगह ऋषभ पन्त को अगले मैच में सलामी बल्लेबाजी करने का मौका मिल सकता है।