2 भारतीय विकेटकीपर जिन्होंने जिस मैच में विकेटकीपिंग की उसी मैच में विकेट भी लिया 1

क्रिकेट के खेल में विकेटकीपर का रोल सबसे अहम होता है। सभी टीमें हमेशा विशेषज्ञ विकेटकीपर को टीम में शामिल करना चाहती है। महेंद्र सिंह धोनी के टीम से बाहर होने के बाद भारतीय टीम लगातार विकेटकीपर के लिए जूझ रही है। काफी कम मौका हुए हैं, जब किसी विकेटकीपर ने मैच में पैड उतारकर गेंदबाजी की हो। भारतीय टीम के विकेटकीपर ऐसा कर चुके हैं। भारत के लिए क्रिकेट खेले विकेटकीपरों में सिर्फ दो ही ऐसे हुए हैं, जिन्होंने जिस मैच में विकेटकीपिंग की है। उसी मैच में गेंदबाजी कर विकेट भी हासिल किया है। आज हम आपको उनके बारे में बताते हैं।

महेंद्र सिंह धोनी

2 भारतीय विकेटकीपर जिन्होंने जिस मैच में विकेटकीपिंग की उसी मैच में विकेट भी लिया 2

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कुछ मौकों पर गेंदबाजी की है। 2004 में भारत के लिए पहला मैच खेलने वाले धोनी विश्व कप 2019 के बाद भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उनकी वापसी कब होगी इसपर अभी भी सवाल बना हुआ है। उन्होंने 2009 चैंपियंस ट्रॉफी में वेस्टइंडीज के खिलाफ गेंदबाजी की थी और विकेट भी लिया था।

तेज गेंदबाजों के लिए मददगार पिच पर उन्होंने 2 ओवर की गेंदबाजी की और 14 रन देकर एक विकेट लिया। यह विकेट ट्रैविस डॉवलिन का था। उन्होंने 14 रनों की पारी खेली थी। चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में भी धोनी ने गेंदबाजी की थी। उस मैच में उन्होंने महेला जयवर्धने को आउट भी कर दिया था। हालांकि, डीआरएल लेकर उन्होंने खुद को बचा लिया। टेस्ट में धोनी ने 16 ओवर डाले हैं लेकिन विकेट नहीं मिला।