इंग्लैंड की टीम के हाथों भारतीय टीम को चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 227 रन से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि दूसरे टेस्ट मैच को भारत ने शानदार खेल दिखाया था और इंग्लैंड को 317 रन के अंतर से हरा दिया था. अब सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 24 फरवरी से खेला जाना है.
तीसरे टेस्ट में भी रोहित-गिल करेंगे भारत के पारी की शुरूआत
सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने 167 रन का एक शानदार शतक बनाया था. हालांकि शुभमन गिल दोनों पारियों में कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे.
भले ही युवा शुभमन गिल के लिए दूसरा टेस्ट अच्छा ना रहा हो, लेकिन टीम मैनेजमेंट जरुर उन पर अपना भरोसा बनाए रखेगा और अहमदाबाद में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में भी यही जोड़ी भारत के लिए पारी की शुरूआत करेगी.
फिट हैं शुभमन गिल
दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल चोटिल भी हो गए थे, लेकिन बीसीसीआई ने अपने अधिकारिक इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शुभमन गिल के अभ्यास की फोटो शेयर कर इस बात के संकेत दे दिए हैं कि वह फिट है और भारत के लिए तीसरे टेस्ट मैच में भी ओपनिंग करेंगे.
सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच अच्छा ना जाने के बाद अब वह सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में अपनी काबिलियत दिखाना चाहेंगे और एक बड़ा शतक लगाने का प्रयास करेंगे.
राहुल-मयंक तीसरे टेस्ट से भी रहेंगे बाहर
गिल और रोहित की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई थी. अब यह दोनों से टीम मैनेजमेंट को उम्मीद होगी कि इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम 2 टेस्ट मैचों में यह जोड़ी एक अच्छा प्लेटफ़ॉर्म मध्यक्रम के बल्लेबाजों को दे.
भारत के पास ओपनिंग के विकल्प के रूप में मयंक अग्रवाल और केएल राहुल का भी विकल्प है. हालांकि भारतीय टीम मैनेजमेंट गिल और रोहित पर ही अपना भरोसा दिखाएगा.
इस प्रकार हो सकता भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह