राजीव शुक्ला जो इंग्लैंड में हुई 2002 के नेटवेस्ट सिरीज़ के दौरान भातीय टीम के मनेजर थे, आज उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि सचिन, द्रविड़ और लक्ष्मण ने नेटवेस्ट फाइनल में जीत के बाद अपनी टी-शर्ट उतारने से इनकार कर दिया था। इस दौरान केवल सौरभ गांगुली ने अपनी टी-शर्ट उतारी थी, जो भारतीय क्रिकेट और लार्ड के इतिहास में आज भी याद किया जाता है

सौरभ गांगुली ने टी-शर्ट उतार कर एंड्रयू फ्लिंटॉफ से बदला लिया था, जैसाकी मुबई सिरीज़ के दौरान फ्लिंटॉफ ने अंतिम विकेट गिरने पर अपनी टी-शर्ट उतार गांगुली को दिखाई थी

Advertisment
Advertisment

राजीव शुक्ला ने क्रिकेट कि गुप्त सभा में बोलते हुए कहा कि गांगुली चाहते थे कि पूरी टीम अपनी टी-शर्ट उतारे पर बाकी खिलाड़ियों ने इनकार कर दिया था। जब यह घटना हुई थी उस वाकत राजीव शुक्ला, सौरभ गांगुली के साथ प्रसिद्ध लार्ड कि बालकोनी पर मौजूद थे ।   

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...