रणजी ट्राफी सीजन 2016-17, 6 अक्टूबर 2016 से शुरू होगा 1

प्रतिष्ठित घरेलु टूर्नामेंट, रणजी ट्राफी 2016-17 सीजन 6th अक्टूबर से शुरू होगा. यह टूर्नामेंट का 83वाँ एडिशन होगा. छत्तीसगढ़ टीम अपने पहला रणजी मुकाबला में त्रिपुरा के विरुद्ध रांची में खेलेगी. टूर्नामेंट का समापन जनवरी 2017 में होगा. रणजी ट्राफी सीजन 2016-17 का फाइनल 7 जनवरी से 11 जनवरी की बीच खेला जायेगा.

यह भी पढ़े: एक बार फिर भारतीय खिलाड़ियों कों कोचिंग देते नजर आयेंगे पूर्व भारतीय कोच गैरी क्रिस्टन

Advertisment
Advertisment

इस वर्ष, गत विजेता मुंबई, बडौदा, पंजाब, मध्यप्रदेश, बंगाल, गुजरात, तमिलनाडु, रेलवे और उत्तरप्रदेश ग्रुप ए में  होगी, जबकि ग्रुप बी में सौराष्ट्र, ओडिशा, दिल्ली, महाराष्ट्रा, विदर्भा, राजस्थान, असम, और झारखण्ड की टीम होंगी. ग्रुप सी में हैदराबाद, हरियाणा, केरला, हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा, गोवा, सर्विस, जम्मू और कश्मीर, आंध्रप्रदेश और छत्तीसगढ़ की टीम होगी.

रायपुर और बेलगाम इस वर्ष 2 नए स्थल होगे यहाँ टूर्नामेंट के मैच आयोजित होगे. टूर्नामेंट 40 जगहों पर खेला जायेगा. बैंगलोर में इस वर्ष एक भी मैच नहीं होगा क्योंकि वहाँ मैदान पर जल निकासी व्यवस्था में सुधार किया जा रहा है.

मैच निष्पक्ष जगहों पर खेले जायेगे. निष्पक्ष जगहों पर मैच कराने के सिफारिश सौरव गांगुली तकनीकी कमिटी ने की थी. घरेलु सीजन 23 अगस्त से शुरू हो चुका है, जोकि 29 मार्च तक जारी रहेगा. घरेलु सीजन का समापन दोधार ट्राफी के साथ होगा, जोकि चैलेंजर ट्राफी फॉर्मेट में खेला जायेगा. घरेलु सिमित ओवरों का टूर्नामेंट में रणजी ट्राफी का बाद शुरू होगा.

यह भी पढ़े: महेंद्र सिंह धोनी ने ढूढा भारतीय टीम के लिए अपना उत्तराधिकारी

Advertisment
Advertisment

इस वर्ष, सौराष्ट्र को परमोट किया गया है, क्योंकि पिछले वर्ष सौराष्ट्र ने शानदार प्रदर्शन किया था. मुंबई से हारने से पहले सौराष्ट्र ने फाइनल तक का सफ़र तय किया था.

हरियाणा और आंध्रप्रदेश की टीम को पद्दोनन्ती किया गया हैं. दोनों टीमो को केरला, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, के साथ ग्रुप सी में रखा हैं.

ग्रुप ए :  मुंबई, बरौडा, पंजाब, मध्यप्रदेश, बंगाल, गुजरात, तमिलनाडु, रेलवे, उत्तरप्रदेश

ग्रुप बी : सौराष्ट्र, ओडिशा, दिल्ली, महाराष्ट्रा, कर्नाटक, विदर्भा, राजस्थान, असम , झारखण्ड

ग्रुप सी : हैदराबाद, केरला, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, गोवा, त्रिपुरा, सर्विस, जम्मू और कश्मीर, आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़

यह भी पढ़े: विडियो : जब राहुल द्रविड़ ने लगाए लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.