भारत की टीम इस वक्त टी-20 क्रिकेट सबसे जबरदस्त फॉर्म में चल रही है. ऐसे में एशिया क टी-20 में इस बार भारत का मुकाबला ढाका के मीरपुर में श्रीलंका से होगा.

वहीं एशिया कप से पहले भारत और श्रीलंका के बीच हुए 3 मैचों की टी-20 सीरीज में भारत ने उसे 2-1 से हराया था. लेकिन उस वक्त ऐसा माना जा रहा था कि वह श्रीलंका की कमजोर टीम थी. लेकिन अभी एशिया कप के अपने दूसरे मैच में श्रीलंका को बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा में ऐसे में टीम के मजबूत होने के दावे खोखले साबित हुए हैं.

Advertisment
Advertisment

वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम को तब झटका लगा जब उसके दो खिलाड़ियों पर फिटनेस का संशय बरकरार है. टूर्नामेंट के शुरू में धोनी को पीठ दर्द की शिकायत थी. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने दोनों मैचों में भाग लिया.

पाकिस्तान के खिलाफ एड़ी में चोटिल होने से शिखर धवन को मैदान से बाहर बैठना पड़ा था. ऐसे में हो सकता है कि उन्हें श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच में भी आराम दिया जाये.

इस लिस्ट में अब एक नाम और जुड़ गया है. रोहित शर्मा भी चोटिल हो गये हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मोहम्मद आमिर की तेज यॉर्कर गेंद उनके अंगूठे में लगी थी. जिसकी वजह से वह अनफिट हो गये हैं. ऐसे में वह भी हो सकता है. श्रीलंका के खिलाफ मैदान में न उतरें.

 

Advertisment
Advertisment

जो खिलाड़ी चोटिल हैं वह इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में चल रहे थे. वहीं भारत श्रीलंका को हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का करना चाहता है. ऐसे में टीम में दो बदलाव देखने को मिल सकता है. पहला धवन की जगह पे पिछले मैच की तरह रहाने और इस मैच के लिए रोहित की जगह टीम पार्थिव पटेल को मौका दिया जा सकता है. बाकी टीम में कोई चौंकाने वाला बदलाव देखने को नहीं मिल सकता है.

संभावित भारतीय एकादश:

एमएस धोनी (कप्तान), अजिंक्य रहाने, पार्थिव पटेल, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, हार्दिक पांड्या, आर आश्विन, रवींद्र जडेजा, आशीष नेहरा और जसप्रीत बुमराह 

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...