भारत और इंग्लैंड को मात देने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बनाया यह खास रणनीति 1

ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ अठारह उभरते क्रिकेटरों को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने और निखारने के लिए एक बहुत शानदार पहल की है .उन्होंने अलग अलग राज्यों से चुने गए 18 उभरते हुए क्रिकेटरो को एक शिविर में भाग लेने की योजना बनाई है .ये शिविर  प्रमुख कोच ट्रॉय कूली और नवनिर्मित उच्च निष्पादन कोच मैथ्यू इलियट और रयान हैरिस के संरक्षण में ब्रिस्बेन के बुपा राष्ट्रीय क्रिकेट केंद्र में तीन महीने से अधिक समय के लिए होगा .IPL10: DD v KKR: दिल्ली डेयरडेविल्स ने टॉस जीता पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया

जहाँ खिलाड़ियों के कौशल को और बेहतर बनाने पर जोर दिया जायेगा .इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य अगले पांच सालों के भीतर ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए  सक्षम बनाने के लिए किया जायेगा.

Advertisment
Advertisment

इन 18 खिलाड़ियों के दल में  कई प्रतिभावान घरेलू क्रिकेटर शामिल है जिनमे मुख्य है .  दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए विकेट कीपर एलेक्स कैरी, क्वींसलैंड के बल्लेबाज मार्नस लबशुचने और तस्मानिया के बल्लेबाज बेन मैकडरमोट  न्यू साउथ वेल्स त्रिकू, रयान हैडली, परम उप्पल और लेविन मैलाडे शामिल है. ये सभी क्रिकेटर बहुत ही प्रतिभावान है .और ऑस्ट्रेलिया टीम प्रतिनिधित्व करने की क्षमता रखते है .

इस मौके पर  राष्ट्रीय प्रतिभा प्रबंधक ग्रेग चैपल ने कहा  “2016 के राष्ट्रीय प्रदर्शन दल के तीन खिलाड़ी  पिछले 12 महीनों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके है . टेस्ट स्तर पर मैथ्यू रेंशॉ और हिल्टन कार्टराइट में, पीटर हेंडस्कोम्ब ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है . इस दल में भी प्रतिभा का धन है, और निकट भविष्य में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने के लिए घरेलू स्तर का भी अच्छा अनुभव है और मुझे पूरी उम्मीद  अगले दो सालों में इन ही में से कई खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ऑस्टेलिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे .IPL 10 में इन 3 गेंदबाजो का है बोलबाला, 3 में एक भारतीय गेंदबाज है शामिल

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा उठाए इस कदम की चौतरफा तारीफे हो रही है .अब देखना दिलचस्प होगा कि और क्रिकेट बोर्ड कब अपने देशो में इस तरह की कोई योजना लागु करते है .

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul