अभ्यास मैच की वजह से इन 3 भारतीय खिलाड़ियों ने पक्की कर ली है विश्व कप के पहले मैच के लिए जगह 1

आईसीसी विश्वकप की शुरुआत हो चुकी है, पहले दिन के मैच में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को मात दिया, तो वहीं दूसरे दिन के खेल में जमैका के गेंदबाजों ने इस तरह कहर बरपाया कि अंत तक पाक टीम उबर नहीं पाई, इस मैच को विंडीज ने बड़ी ही आसानी से जीत लिया.

अभ्यास मैच की वजह से इन 3 भारतीय खिलाड़ियों ने पक्की कर ली है विश्व कप के पहले मैच के लिए जगह 2

Advertisment
Advertisment

इंडिया टीम अपना पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलेगी, इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की निगाहें जहां खेल मे वापसी करनी की होगी तो वहीं टीम इंडिया के निगाहें टूर्नामेंट को जीत के साथ शुरु करने में होगी.

अभ्यास मैच के दौरान कीवी टीम के बोल्ट और नीशम के आगे इंडियन बल्लेबाजी ढे़र हो गई हो, लेकिन कुछ खिलाड़ी थे, जिन्होंने अभ्यास मैचों के दौरान टीम के लिए बेहतर प्रर्दशन किया था, आज हम उन खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे.

रवींद्र जडेजाः

अभ्यास मैच की वजह से इन 3 भारतीय खिलाड़ियों ने पक्की कर ली है विश्व कप के पहले मैच के लिए जगह 3

भारत के बतौर आलराउंडर खेलने वाले रवींद्र जडेजा ने कीवी टीम के खिलाफ अच्छा प्रर्दशन किया, यही एकमात्र खिलाड़ी थे जिन्होंने कीवी टीम के खिलाफ संघर्ष किया था. उन्होंने इस दौरान 54 रन की पारी खेली थी, जिसके बदौलत ही टीम 179 रन के स्कोर तक पहुंच पाई थी, जडेजा इस समय गेंदबाजी में बेहतर प्रर्दशन कर रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

केएल राहुलः

अभ्यास मैच की वजह से इन 3 भारतीय खिलाड़ियों ने पक्की कर ली है विश्व कप के पहले मैच के लिए जगह 4

टीम इंडिया सके लिए नंबर 4 की बल्लेबाजी अभी तक चिंता का विषय बनी हुई है, इस सूची में केएल राहुल को रखस सकते हैं, क्योंकि उन्होंने भले ही कीवी टीम के खिलाफ संतोशजनक पारी न खेली हो, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ तेज तर्रार पारी शतक के साथ कौन भूल सकता है, वह आईपीएल से लेकर अभी तक फार्म में है तो वह नंबर 4 के लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं.

जसप्रीत बुमराहः

अभ्यास मैच की वजह से इन 3 भारतीय खिलाड़ियों ने पक्की कर ली है विश्व कप के पहले मैच के लिए जगह 5

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आक्रमण के अगुवाकार जसप्रीत जो कि इस समय विपक्षी टीमों की बल्लेबाजी ध्वस्त करने में माहिर हैं, कीवी टीम के खिलाफ ड़ाले गये 4 ओवरों में इन्होंने 2 ओवर मेडन फेंके तो वहीं 2 ओवर में मात्र 2 रन दिए, इसके साथ ही 2 विकेट भी हासिल किए. इसी रिकार्ड को बांग्लादेश के खिलाफ बनाए रखा, इस टीम के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी करते हुए दो विकेट हासिल किए. वह मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार के साथ तेज गेंदबाजी में टीम इंडिया के लिए तारणहार साबित हो सकते हैं.

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो, प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर पहुंचाने के लिए शेयर करे और साथ ही अगर कोई सुझाव देना चाहते है तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अभी तक हमारे पेज को लाइक नहीं किया है. तो कृपया अभी लाइक करें , जिससे लेटेस्ट अपडेटस आपतक पहुंचा सके.