जैसन होल्डर ने बताया क्यों चोटिल होने के बाद भी लगातार दे रहे आंद्रे रसेल को प्लेइंग इलेवन में जगह 1
SOUTHAMPTON, ENGLAND - JUNE 14: Andre Russell of West Indies lies on the wicket after injuring himself bowling during the Group Stage match of the ICC Cricket World Cup 2019 between England and West Indies at The Ageas Bowl on June 14, 2019 in Southampton, England. (Photo by Michael Steele/Getty Images)

विंडी़ज टीम के हरफनमौला खिलाड़ी के रुप में टीम में शामिल आंद्रे रसेल के लिए घुटने की चोट टीम के साथ-साथ उनके लिए भी परेशानी बनती हुई दिखाई दे रही है. आंद्रे रसेल इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बीच में ही मैदान से बाहर घुटने की चोट के कारण बाहर चले गए थे.

जैसन होल्डर ने बताया क्यों चोटिल होने के बाद भी लगातार दे रहे आंद्रे रसेल को प्लेइंग इलेवन में जगह 2

Advertisment
Advertisment

31 वर्षीय यह खिलाड़ी इससे पहले भी आस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच में बाहर हो गया था. कप्तान जैसन होल्डर ने मैच के बाद कहा कि मैच विजेता को टीम में रखने का जोखिम लिया जा सकता है. होल्डर ने इस दौरान कहा कि ये समय मुश्किलों से भरा हुआ है, इसके बावजूद हम उन्हें टीम में रखने की कोशिश कर रहे हैं.

आंद्रे को प्लेइंग इलेवन में शामिल रखना हमारी प्राथमिकताः

कप्तान जैसन होल्डर जो कि हर हाल में रसेल को अंतिम 11 में बनाए रखना चाहते हैं. जो परिस्थिति कोई भी हो लेकिन अकेले दम पर मैच को पलटने का माद्दा रखते हैं. विंडीज के कप्तान ने कहा कि वह एक मैच विजेता के रुप में टीम में शामिल हैं, हम उनको टीम में रखने के पूरे प्रयास में लगे हुए हैं. हमें उनकी चोटों से निपटना है.

जैसन होल्डर ने बताया क्यों चोटिल होने के बाद भी लगातार दे रहे आंद्रे रसेल को प्लेइंग इलेवन में जगह 3

वह एक मैच विजेता हैः

विंडीज ने 4 मैचों में 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. होल्डर को उम्मीद है कि उनकी टीम अभी भी सेमीफाइलन में पहुंचेगी. विंडीज पिछला मैच जो कि विश्वकप का प्रबल दावेदार माने जानी वाली टीम इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी ही आसानी से हार गए थे. अब विंडीज का अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ होगा. इस मैच को जीतने के लिए विंडीज टीम भरसक प्रयास करेगी.

Advertisment
Advertisment

जैसन होल्डर ने बताया क्यों चोटिल होने के बाद भी लगातार दे रहे आंद्रे रसेल को प्लेइंग इलेवन में जगह 4

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो, प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर पहुंचाने के लिए शेयर करे और साथ ही अगर कोई सुझाव देना चाहते है तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अभी तक हमारे पेज को लाइक नहीं किया है. तो कृपया अभी लाइक करें , जिससे लेटेस्ट अपडेटस आपतक पहुंचा सके.