भारत के इन दिग्गजों के लिए 2019 साबित होगा मिल का पत्थर कोहली, धोनी सहित अन्य खिलाड़ी रचेगे इतिहास 1

भारतीय टीम इस साल कई बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. खासकर विराट कोहली ने सबसे तेज 10,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने भारतीय टीम के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसी के साथ भारतीय टीम के उप्कतान रोहित शर्मा ने भी कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं.

महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

अब साल 2018 अपने आखिरी पड़ाव में है. 2019 में भारतीय टीम एक बार फिर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली है. आइए उन रिकॉर्ड के बारे में आपको बताते हैं.

Advertisment
Advertisment

धोनी बनेंगे 10 हजारी 

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टी-20 टीम से बाहर चल रहें हैं. लेकिन वनडे टीम में ये खिलाड़ी जल्द 10 हजारी बनने वाला है. दरअसल धोनी भारतीय टीम के अलावा एशिया इलेवन के लिए खेलते हुए 174 रन बनाएं थे. जो की भारत के लिए खेलते हुए उनके रिकॉर्ड में वो रन नहीं दर्ज है. धोनी बस एक रन दूर है अपने इस रिकॉर्ड को बनाने में. वो ऐसा करने वाले भारत के पांचवे खिलाड़ी बन जाएंगे.

भारत के इन दिग्गजों के लिए 2019 साबित होगा मिल का पत्थर कोहली, धोनी सहित अन्य खिलाड़ी रचेगे इतिहास 2

विराट कोहली पूरे करेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट में 20,000 रन 

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली जोरदार फॉर्म में हैं. दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार हो चुका यह बल्लेबाज जब भी  कोई बड़ी पारी खेलता है. कोई न कोई रिकॉर्ड इस खिलाड़ी के नाम से जुड़ जाता है. इस खिलाड़ी ने अब तक इंटरनेशनल मैचों में 18665 रन बनाएं हैं. इस खिलाड़ी को 20,000 पूरे करने में 1335 रन और बनाने हैं. जिस तरह की फॉर्म में यह खिलाड़ी है. यह रिकॉर्ड भी जल्द इनके नाम होगा.

भारत के इन दिग्गजों के लिए 2019 साबित होगा मिल का पत्थर कोहली, धोनी सहित अन्य खिलाड़ी रचेगे इतिहास 3
विराट कोहली

विराट पूरा करेंगे अर्धशतकों का अर्धशतक 

भारतीय टीम के कप्तान अगर 2 अर्धशतक और पूरा करते हैं. तो यह खिलाड़ी विश्व क्रिकेट में 50 अर्धशतक लगाने वाला बल्लेबाज बन जाएगा. इस खिलाड़ी के अलावा भारतीय टीम में ये रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, सचिन तेंदुलकर,राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजरुधीन और सौरव गांगुली बना चुके हैं.

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली

1000 चौके लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे विराट 

भारतीय टीम के कप्तान विराट इस साल 1000 चौके लगाने वाले बल्लेबाज बनने वाले हैं. उन्होंने अब तक वनडे में 964 चौके लगा चुके हैं.

भुवनेश्वर बनेंगे 100 विकेट लेने वाले एक और भारतीय 

भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार वनडे मैचों में 100 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बनने वाले हैं. उन्होंने अब तक 95 मैचों में 99 विकेट अपने नाम किएं हैं.

भारत के इन दिग्गजों के लिए 2019 साबित होगा मिल का पत्थर कोहली, धोनी सहित अन्य खिलाड़ी रचेगे इतिहास 4

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.