आईसीसी ने 2023 विश्वकप के लिए नियमों में किए बड़े बदलाव, अब ये होंगे नये नियम 1

आईसीसी विश्वकप-2019 अगले वर्ष इंग्लैंड और वेल्स में खेला जाना तय है. वहीं 2023 में होने वाले विश्वकप को लेकर नियमों में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं. ये बदलाव क्वालीफिकेशन प्रक्रिया में हुए. शनिवार को सिंगापुर में आईसीसी की एक बैठक हुई जिसमें इन बदलावों पर मुहर लगी, जिन्हें अगले वर्ल्डकप में लागू किया जाएगा.

32 टीमें क्वालीफिकेशन प्रक्रिया में लेंगी भाग 

Advertisment
Advertisment

आईसीसी वर्ल्डकप 2023 की क्वालीफिकेशन प्रक्रिया में 32 टीमें हिस्सा लेंगी. इस दौरान कुल 372 मैच जुलाई 2019 से मई 2020 के बीच खेले जाएंगे. सीडब्लूसी सुपर लीग की 13 टीमों में से आठ टीमें सीधे क्वालीफाई कर जाएंगी, जबकि नीचे की पांच टीमों को अन्य पांच टीमों के साथ क्वालीफायर मुकाबले खेलने होंगे. इस नयी संरचना से 7 सहयोगी सदस्य देशों को अधिक वनडे मैच खेलने का मौका मिलेगा.

आईसीसी ने 2023 विश्वकप के लिए नियमों में किए बड़े बदलाव, अब ये होंगे नये नियम 2आईसीसी ने 2023 विश्वकप के लिए नियमों में किए बड़े बदलाव, अब ये होंगे नये नियम 2

वर्ल्डकप को कुछ टीमों के लिए ही सीमित करने पर आईसीसी की पिछले वर्ष काफी आलोचना हुई थी. वहीँ इस निर्णय से वह मांग कहीं न कहीं पूरी होती दिख रही है.

इस निर्णय पर आईसीसी के सीईओ डेव रिचर्ड्सन ने कहा

Advertisment
Advertisment

”अभी तक वर्ल्डकप क्रिकेट लीग एशोसिएट सदस्य क्रिकेट के खेल को सुधारने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आयी है. पर सदस्य देशों से मिली प्रतिक्रिया में सामने आया कि उन्हें कुछ और अवसरों की आवश्यकता है.”

इस नयी प्रक्रिया से निचली टीमों को भी वर्ल्डकप में क्वालीफाई करने का मौका मिलेगा. जबकि अगले वर्ष जो 10 टीमें विश्वकप खेलेंगी उनमे अफगानिस्तान, भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश टीमें शामिल हैं. इंग्लैंड में होने वाला यह वर्ल्डकप 30 मई से 14 जुलाई के बीच खेला जाएगा.

वहीं टेस्ट स्टेट्स पाने के लिए अभी कोई बदलाव नहीं किया गया. इसी वर्ष अफगानिस्तान टीम ने टेस्ट क्रिकेट का स्टेट्स हासिल किया. जिसका पहला मैच भारत के साथ खेला गया था.

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आपको हम जल्दी पहुंचा सके।