इतिहास के पन्नों से- आज का दिन भारत और सचिन के लिए है खास, 24 साल पहले अजहरुद्दीन ने चली थी ऐसी चाल जिससे सचिन बन गये दुनिया के महान बल्लेबाज 1

विश्व क्रिकेट में आज तक ऐसे कई सलामी बल्लेबाज हुए हैं जिन्होंने सलामी बल्लेबाजी कर अपने और अपनी टीम के लिए अभूतपूर्व काम किया है। विश्व क्रिकेट में कई महान ओपनिंग बल्लेबाज हुए हैं। इन्ही में से एक सलामी बल्लेबाज को आज ही के दिन 24 साल पहले यानि 27 अक्टूबर 1994 को टीम की पारी शुरू करने का मौका मिला।

इतिहास के पन्नों से- आज का दिन भारत और सचिन के लिए है खास, 24 साल पहले अजहरुद्दीन ने चली थी ऐसी चाल जिससे सचिन बन गये दुनिया के महान बल्लेबाज 2

Advertisment
Advertisment

 

सचिन तेंदुलकर रहे हैं विश्व क्रिकेट के सबसे सफल सलामी बल्लेबाज

इस बल्लेबाज के लिए ये मौका वरदान साबित हुआ और आज इस बल्लेबाज को पूरी दुनिया विश्व क्रिकेट के सबसे सफल सलामी बल्लेबाज के तौर पर जानती है। ये बल्लेबाज हैं भारत के लीजेंड बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर….. मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट इतिहास का सबसे कामयाब ओपनिंग बल्लेबाज माना जाता है।

इतिहास के पन्नों से- आज का दिन भारत और सचिन के लिए है खास, 24 साल पहले अजहरुद्दीन ने चली थी ऐसी चाल जिससे सचिन बन गये दुनिया के महान बल्लेबाज 3

Advertisment
Advertisment

सचिन को 24 साल पहले आज ही के दिन मिला था ओपनिंग का मौका

सचिन तेंदुलकर को ओपनिंग करने का मौका सबसे पहले मोहम्मद अजहरूद्दीन ने दिया था। मोहम्मद अजहरूद्दीन के इस एक फैसले ने सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट करियर को ही बदल के रख दिया सलामी बल्लेबाज के तौर पर सचिन तेंदुलकर ने उसके बाद तो कई कीर्तिमान अपने नाम किए।

इतिहास के पन्नों से- आज का दिन भारत और सचिन के लिए है खास, 24 साल पहले अजहरुद्दीन ने चली थी ऐसी चाल जिससे सचिन बन गये दुनिया के महान बल्लेबाज 4

मोहम्मद अजहरूद्दीन ने सचिन पर खेला दांव

साल 1994 में 27 मार्च को भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड की टीम से था। इस मैच से पहले टीम के नियमित ओपनर नवजोत सिंह सिद्धू को गर्दन में तकलीफ होने लगी और भारत के उस समय के कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने सचिन तेंदुलकर को ओपनिंग करने का मौका दिया। सचिन को अपने करियर के 70वें मैच में ओपनिंग करने का मौका मिला और सचिन कप्तान अजहरूद्दीन और मैनेजर अजीत वाडेकर से ओपनिंग की इच्छा कई बार जता चुके थे।

इतिहास के पन्नों से- आज का दिन भारत और सचिन के लिए है खास, 24 साल पहले अजहरुद्दीन ने चली थी ऐसी चाल जिससे सचिन बन गये दुनिया के महान बल्लेबाज 5

सचिन ने खेली ओपनिंग में आतिशी पारी

ऐसे में सचिन के लिए ओपनिंग करने का मौका उनको अपने आप को सलामी बल्लेबाज के रूप में साबित करने का था। फिर क्या था सचिन ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में पहली बार अपनिंग बल्लेबाजी के मिले मौके को जबरदस्त तरीके से भुनाया और केवल 49 गेंदो में 82 रनों की पारी खेली। अजहर का ये दांव सटिक बैठा और भारत ने इस मैच को 7 विकेट से जीता।

इतिहास के पन्नों से- आज का दिन भारत और सचिन के लिए है खास, 24 साल पहले अजहरुद्दीन ने चली थी ऐसी चाल जिससे सचिन बन गये दुनिया के महान बल्लेबाज 6

 

सचिन को ओपनिंग करवाने की योजना पहले से थी मेरे दिमाग में- अजहर

 

सचिन को ओपनिंग के लिए मौका देने वाले मोहम्मद अजहरूद्दीन ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि “मेरे दिमाग में पहले से ही सचिन को ओपनिंग करवाऊं। 5वें या 6वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उसे 5-6 ओवर ही खेलने का मौका मिल पाता था। मैंने सोचा सचिन जैसे आक्रमक बल्लेबाज को निचले क्रम में उतारकर सही इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है। इसी कारण ने मैंने उसे अोपन करवाया।”

इतिहास के पन्नों से- आज का दिन भारत और सचिन के लिए है खास, 24 साल पहले अजहरुद्दीन ने चली थी ऐसी चाल जिससे सचिन बन गये दुनिया के महान बल्लेबाज 7

सचिन ने किया अपनी ऑटोबायोग्राफी में ओपनिंग बल्लेबाजी का जिक्र

वहीं सचिन ने भी अपनी ऑटोबायोग्राफी में इसका जिक्र किया है और लिखा है कि “मेरे पास गेंदबाजों पर आक्रमण करने की क्षमता थी। वनडे के पहले 15 ओवरों में फील्ड प्रतिबंध का फायदा उठाना एक बड़ी बात थी। मुझे खुद को साबित करने का एक मौका चाहिए था। मैंने वाडेकर सर से कहा था कि अगर में असफल रहूं तो दोबारा ओपनिंग की बात नहीं करूंगा।”

इतिहास के पन्नों से- आज का दिन भारत और सचिन के लिए है खास, 24 साल पहले अजहरुद्दीन ने चली थी ऐसी चाल जिससे सचिन बन गये दुनिया के महान बल्लेबाज 8

सचिन तेंदुलकर के करियर से जुड़े कुछ आंकड़े

1 सचिन ने खेले कुल खेले 463 मैचों में 344 मैचों की ओपनिंग और इस दौरान 48.29 की औसत से बनाए 15310 रन

2 सचिन ने अपने करियर में 119 मैचों में निचले क्रम पर बल्लेबाजी कर बनाए 33 की औसत से 3116 रन

3 सचिन के वनडे करियर के 49 शतकों में से 45 शतक ओपनिंग करते हुए।

4 सचिन का पहला वनडे शतक उनके करियर के 79वें मैच में ओपनिंग करते हुए आया।

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करें।