भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम

अल जजीरा मीडिया वेबसाइट में छपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2011 व 2012 में कुल 15 मैच में 26 मौकों पर स्पॉट फिक्सिंग हुई थी. अल जजीरा ने अपनी वेबसाइट में उन सभी 15 मैचों के बारे में बताया हैं.

अल जजीरा द्वारा रविवार को फिक्सर अनिल मुनवर की डॉक्यूमेंटरी को जारी किया हैं. जिसमे दावा किया गया है, कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों द्वारा सात मैचों में, ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों द्वारा पांच मैचों में, पाकिस्तान के खिलाड़ियों द्वारा तीन मैचों में व अन्य टीमों द्वारा एक मैच में स्पॉट फिक्सिंग की गई हैं.

Advertisment
Advertisment

इन 15 मैचों में की गई स्पॉट फिक्सिंग : 

REPORTS: 2011-2012 में कुल 15 मैच हुए थे फिक्स, भारत का यह मैच भी लिस्ट में शामिल 1

1. ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, वनडे , 21.01.2011

2. ऑस्ट्रेलिया बनाम जिम्बाब्वे, वनडे विश्व कप, 21.02.2011

Advertisment
Advertisment

3. इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड, वनडे विश्व कप, 22.02.2011

4. ऑस्ट्रेलिया बनाम केन्या, वनडे विश्व कप, 13.03.2011

5. इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, वनडे विश्व कप, 06.03.2011

6. इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश, वनडे विश्व कप, 11.03.2011

7. इंग्लैंड बनाम भारत, टेस्ट, 21-25.07.2011

8. दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, टेस्ट, 09-11.11.2011

9. ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, टेस्ट, 09-12.12.2011

10. इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, टेस्ट, 17-19.01.2012

11. इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, टेस्ट, 25-28.01.2012

12. इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, टेस्ट, 03-06.02.2012

13. श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे, टी-20 विश्व कप, 18.09.2012

14. इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान, टी-20 विश्व कप, 21.09.2012

15. दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान, टी-20 विश्व कप, 28.09.2012

 डॉक्यूमेंटरी में इंग्लैंड के खिलाड़ी से दिखाई गई है फोन कॉल 

REPORTS: 2011-2012 में कुल 15 मैच हुए थे फिक्स, भारत का यह मैच भी लिस्ट में शामिल 2

डॉक्यूमेंटरी में दिखाया गया हैं. मुनवर ने इंग्लैंड के एक प्लेयर को 2011 में फ़ोन किया और कहा, एशेज के लिए मुबारक हो, आपके अकाउंट में बकाया रकम एक सप्ताह में भेज दी जायेगी.

इसके जवाब में प्लेयर कहता हैं, शानदार

हालाँकि, इस क्रिकेटर का नाम नहीं बताया गया हैं. लेकिन जब इस क्रिकेटर से पूछा गया, तो इस क्रिकेटर ने इस पूरी घटना से साफ़ तौर से इंकार किया हैं.

 डॉक्यूमेंटरी में डी कंपनी के साथ उमर अकमल की तस्वीर भी दिखाई गई 

REPORTS: 2011-2012 में कुल 15 मैच हुए थे फिक्स, भारत का यह मैच भी लिस्ट में शामिल 3

उमर अकमल को डी कंपनी के एक सदस्य से होटल लोबी में बात करते हुए भी तस्वीरें दिखाई गई हैं.

बता दें, कि उमर अकमल को 2015 विश्व कप और हांगकांग सुपर सिक्स्स के दौरान भी फिक्सरों ने अपने जाल में फंसाने का प्रयास किया था. उन्हें हांगकांग सुपर सिक्स्स में दो डॉट बॉल खेलने के करीब 2 लाख यूएस डॉलर मिले.

आईसीसी के एंटी करप्शन यूनिट के जरनल मैनेजर एलेक्स मार्शल ने कहा, कि आईसीसी इस मामले की पूरी जाँच करेगी. हम इस को फिर से देखेंगे और हर तरह के आरोप की अच्छे से जाँच करेंगे. हमारे पास खेल से भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए पहले से काफी ज्यादा संसाधन हैं. 

सीए और ईसीबी ने मामले में कही ये बात 

REPORTS: 2011-2012 में कुल 15 मैच हुए थे फिक्स, भारत का यह मैच भी लिस्ट में शामिल 4

ईसीबी के एक प्रवक्ता ने कहा, “ईसीबी भ्रष्टाचार विरोधी और क्रिकेट की अखंडता को बहुत गंभीरता से बचाने पर अपनी जिम्मेदारियां लेता है. जबकि अल जज़ीरा द्वारा हमें दी गई सीमित जानकारी खराब तरीके से तैयार की गई है और इसमें स्पष्टता और पुष्टि की कमी है, इसका उचित मूल्यांकन किया जाना चाहिए. 

हमें अपने पूर्व क्रिकेट व वर्तमान क्रिकेटर दोनों पर पूरा भरोसा हैं, हमने हमेशा आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट के साथ मिलकर काम किया हैं और उसे सहयोग किया हैं और हम पीसीए के साथ मिलकर भी काम कर रहे हैं. 

 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने कहा, “क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया खेल में भ्रष्टाचार लाने वाले के साथ हमेशा कड़ा व्यवहार अपनाता हैं. अगर हमें लगता हैं, कुछ भी असंतुलित और गलत है, तो हम उसके सख्त खिलाफ रहते हैं. 

लेकिन हमें नहीं लगता की अल जज़ीरा की रिपोर्ट सही नहीं हैं. हमें हमारे खिलाड़ियों में पूरा भरोसा है, और हम किसी भी विकास के बारे में सूचित रखने के लिए अपनी एंटी करप्शन यूनिट एसीए के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

 

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul