आईपीएल 2020 के लिए 19 दिसंबर को खिलाड़ियों की नीलामी होने वाली है। इस नीलामी में एक बार फिर अफगानिस्तान के खिलाड़ियों पर सभी के नजरें होंगी। भले ही अफगानी बल्लेबाज आईपीएल में नहीं दिखते हैं लेकिन वहां के स्पिन गेंदबाजों ने अपनी छाप छोड़ी है। इस नीलामी में भी वहां के कई स्पिनर गेंदबाजों पर नजर रहने वाली है। आजम हम आपको 3 अफगानी स्पिनर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनपर टीमें बोली लगा सकती हैं।
कैस अहमद
अफगानिस्तान के लेग स्पाइन कैस अहमद ने नीलामी में अपना नाम रजिस्टर कराया है। उनका बेस प्राइस 50 लाख रूपये हैं। अहमद ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है लेकिन टी-20 लीग में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है।
अभी तक खेले 35 टी-20 मैचों में उनके नाम 44 विकेट दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 6.94 की इकॉनमी से रन दिए हैं। टी-10 लीग में भी उन्होंने 7 मैच खेले और 9 विकेट चटकाए थे। 19 वर्षीय इस गेंदबाज के प्रदर्शन को देखते हुए कई टीमें इसके पीछे जा सकती हैं।