आईपीएल 2021 में कई दिग्गज बल्लेबाज ऐसे रहे हैं, जिन्होंने बहुत अच्छे स्ट्राइक रेट से अपनी टीमों के लिए रन बनाए हैं. इन खिलाड़ियों में कीरोन पोलार्ड, एबी डीविलियर्स और आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ियों का नाम मुख्य है. हालांकि आईपीएल 2021 में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे हैं, जो 12 के स्ट्राइक रेट से भी बल्लेबाजी नहीं कर पाए. हम आपकों उन 3 दिग्गज बल्लेबाजों का ही नाम आज बताएंगे, जिन्होंने आईपीएल 2021 में कछुए की रफ़्तार से रन बनाए हैं.
डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर आईपीएल इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले ही आईपीएल में अपने 50 अर्धशतक पूरे किये थे. वह एक आक्रमक बल्लेबाज माने जाते हैं. हालांकि इस सीजन उनका स्ट्राइक रेट कुछ ख़ास नहीं रहा था. डेविड वॉर्नर ने आईपीएल 2021 में कुल 6 मैच खेले, जिसमे उन्होंने 110.28 के स्ट्राइक रेट से कुल 193 रन बनाए थे.
उनके इसी स्ट्राइक रेट की वजह से सनराइजर्स के लिए यह आईपीएल सीजन अच्छा नहीं जा रहा था. सनराइजर्स की टीम को 7 मैचों में से मात्र 1 मैच में ही जीत मिल पाई थी.