टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वो 3 बल्लेबाज जिन्होंने 8 या उससे कम गेंद खेलकर जीता मैन ऑफ द मैच 1

विश्व क्रिकेट में टी20 क्रिकेट फॉर्मेट ने फैंस के दिलों में खास जगह बना ली है। आज के दौर में क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट को बहुत ही पसंद किया जाता है। जिसका बड़ा कारण ये है कि यहां कोई भी मैच कुछ ही गेंदों में बदलते हुए देखा जा सकता है।

3 बल्लेबाज जो टी20आई में 8 या उससे कम गेंद खेलकर बने मैन ऑफ द मैच

वैसे तो टी20 क्रिकेट फॉर्मेट में एक से एक बड़ी और तूफानी पारियां देखने को मिलती रहती हैं, लेकिन इन सबके बीच कभी-कभी कुछ ऐसी बल्लेबाजी भी देखने को मिल जाती है, जब कई बल्लेबाज कुछ ही गेंदों में मैच बदल देता है।

Advertisment
Advertisment

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वो 3 बल्लेबाज जिन्होंने 8 या उससे कम गेंद खेलकर जीता मैन ऑफ द मैच 2

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ मौके ऐसे आए हैं जब किसी बल्लेबाज ने बहुत ही कम गेंदों में प्रभावशाली पारी खेलकर अपनी टीम के लिए मैन विनर की भूमिका अदा की हो। तो आपको बताते हैं वो 3 बल्लेबाज जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 8 या उससे कम गेंद खेलकर बने प्लेयर ऑफ द मैच…

ब्रैड हॉज- 8 गेंद वर्सेज दक्षिण अफ्रीका (2014)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज ब्रैड हॉज टी20 क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं। ब्रैड हॉज ने दुनिया भर में कई टी20 क्रिकेट लीग खेली, जिसमें काफी रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए भी उन्होंने अच्छा योगदान दिया है। ब्रैड हॉज ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 2014 में एक छोटी लेकिन तूफानी पारी खेली थी।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वो 3 बल्लेबाज जिन्होंने 8 या उससे कम गेंद खेलकर जीता मैन ऑफ द मैच 3

Advertisment
Advertisment

इस साल ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच बारिश से बाधित मैच में 7 ओवर का मैच खेला गया। जहां ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 81 रनों का लक्ष्य मिला। ब्रैड हॉज ने केवल अंतिम क्षणों में केवल 8 गेंद पर नाबाद 21 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया।