बाबर आजम से पहले ये 3 दिग्गज क्रिकेटर भी कर चुके अपनी बहन से शादी 1

बाबर आजम ने अपनी चचेरी बहन के साथ शादी करने का फैसला किया है. आजम के परिवार और उनके चाचा के परिवार में शादी की बात को लेकर सहमति बन गई है. दोनों की शादी अगले साल होगी. क्रिकेट इतिहास के कई ऐसे दिग्गज क्रिकेटर रहे हैं, जिन्होंने अपनी चचेरी बहन से ही इश्क करके उनसे शादी कर ली.

हम जानते हैं कि आपको हैरानी हो रही होगी कि अपनी चचेरी बहन से शादी? यह कैसे संभव है लेकिन आपको बता दें, मुस्लिम धर्म में इसकी इजाजत है. आज हम आपकों अपने इस खास लेख में उन 3 क्रिकेटरों के बारे में ही बताएंगे, जिन्होंने अपनी चचेरी बहन से शादी कर ली थी.

Advertisment
Advertisment

शाहिद अफरीदी

बाबर आजम से पहले ये 3 दिग्गज क्रिकेटर भी कर चुके अपनी बहन से शादी 2

पाकिस्तानी के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने भी अपनी ममेरी बहन नादिया से शादी की शाहिद अफरीदी का विवाह प्रेम प्रसंग नहीं था, शाहिद अफरीदी के पिता ने अपनी मर्जी से दोनों की शादी कराई थी. फिलहाल अफरीदी अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश है. इनकी 5 बेटियाँ भी है.

शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट मैच, 398 वनडे मैच, व 98 टी20 मैच खेले हैं, जिसमे शाहिद अफरीदी ने टेस्ट क्रिकेट में 36.51 की औसत से 1716 रन, 398 वनडे मैच में 23.57 की औसत से 8064 रन व 98 टी-20 मैच में 18.01 की औसत से 1405 रन बनाये हैं. शाहिद अफरीदी ने टेस्ट क्रिकेट में 48 विकेट, वनडे में 395 विकेट व 98 टी-20 मैच में 6.61 की शानदार इकॉनामी के साथ 97 विकेट लिए हैं.