ICC CRICKET WORLD CUP 2019: 3 खिलाड़ी जिनकी अभ्यास मैच से तय होगी प्लेइंग इलेवन में जगह 1

भारतीय टीम विश्व कप 2019 में हिस्सा लेने के लिए इंग्लैंड पहुँच चुकी है। टीम 5 जून से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। उससे पहले उन्हें दो अभ्यास मैच खेलना है। 25 मई को न्यूजीलैंड और 28 मई को बांग्लादेश से मुकाबला खेलना है। इस मैच में भारतीय टीम अपने पहले मैच से पहले कुछ खिलाड़ियों को टेस्ट करना चाहेगी। आईये आपको तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिनकी वार्मअप मैचों से पहले मैच के प्लेइंग इलेवन में जगह तय होगी।

3. केएल राहुल

ICC CRICKET WORLD CUP 2019: 3 खिलाड़ी जिनकी अभ्यास मैच से तय होगी प्लेइंग इलेवन में जगह 2

Advertisment
Advertisment

केएल राहुल को विश्व कप टीम में तीसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में जगह मिली है। इसके बावजूद उन्हें नंबर चार पर बल्लेबाजी करने का मौका देने की बात हो रही है। उन्होंने मध्यक्रम में पहले भी बल्लेबाजी की है।

हालाँकि, वहां उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं था लेकिन अब विश्व कप में उन्हें नंबर 4 पर खेलने का मौका मिल सकता है। इसके लिए उन्हें अभ्यास मैचों में अच्छा करना पड़ेगा तभी शुरूआती मैचों में खेलने का मौका मिलेगा।

2. विजय शंकर

ICC CRICKET WORLD CUP 2019: 3 खिलाड़ी जिनकी अभ्यास मैच से तय होगी प्लेइंग इलेवन में जगह 3

भारतीय टीम में अनुभवी अंबाती रायडू की जगह विजय शंकर को मौका मिला है। शंकर ने भारत के लीये सिर्फ 9 वनडे मैच खेले हैं और इसके बल्ले के साथ ही उन्होंने गेंद से भी सभी को प्रभावित किया है।

Advertisment
Advertisment

मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने उन्हें विश्व कप में नंबर चार का दावेदार मान रहे हैं लेकिन उन्हें अभ्यास मैचों में खुद को साबित करना पड़ेगा। अगर वह असफल रहते हैं तो केएल राहुल या मुरली कार्तिक को मौका मिल सकता है।

1. भुवनेश्वर कुमार

ICC CRICKET WORLD CUP 2019: 3 खिलाड़ी जिनकी अभ्यास मैच से तय होगी प्लेइंग इलेवन में जगह 4

पिछले साल के अंत तक जसप्रीत बुमराह के साथ भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज थे। हालाँकि, काफी समय बाद भारतीय टीम के वापसी करते हुए मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शानदार गेंदबाजी की।

अब विश्व कप के शुरूआती मैचों में उन्हें टीम में मौका मिल सकता है। पिछले विश्व कप में सिर्फ एक मैच खेलने वाले भुवनेश्वर कुमार को अभ्यास मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करना पड़ेगा। इसके बाद ही पहले मैच में उन्हें ज्ज्घ मिल सकती है।