चैम्पियन ब्रावो का भारत और नंबर 3 से है ख़ास लगाव, जाने क्यों लिया 47 छोड़ नंबर 3 की जर्सी 1

क्रिकेट जहां मैदान पर रोमांच से भरपूर होता हैं। वही खिलाड़ियों की जिंदगी से जुड़ी बातें भी काफी मनोरंजक होती हैं। क्रिकेट के प्रेमी अपने स्टार प्लेयर्स से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात जानने के लिए बेहद उत्सुक रहते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो इंडियन क्रिकेट प्रेमियों के बीच बहुत मशहूर हैं। वेस्टइंडीज खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो क्रिकेट जगत के सबसे मनोरंजक खिलाड़ी कहे जाते हैं।

बता दे ड्वेन ब्रावो ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। तो आइये आज जानते हैं बॉल और फील्डिंग के साथ क्रिकेट के मैदान पर जमकर जश्न मनाने वाले ब्रावो की निजी जिंदगी के बारें में……

Advertisment
Advertisment

चैम्पियन ब्रावो का भारत और नंबर 3 से है ख़ास लगाव, जाने क्यों लिया 47 छोड़ नंबर 3 की जर्सी 2

परिवार के साथ-साथ 3 नंबर से हैं खासा लगाव

वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो अपने परिवार से बेहद प्यार करते हैं। ब्रावो इस समय एक बेटे और एक बेटी के पिता हैं। 2014 में टी-20 विश्व कप के दौरान ड्वेन ब्रावो ने अपनी जर्सी का नंबर 47 से बदलकर नंबर 3 रख लिया था। क्योंकि उनके बेटे का जन्म 3 अक्टूबर को हुआ और उनकी बेटी का जन्म 3 अगस्त को। इतना ही नहीं उनकी मां का जन्मदिन भी 3 तारीख को ही होता हैं।

और पढें – वो बड़ी वजह जिसके चलते चयनकर्ताओं को देनी पड़ी मुरली विजय को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जगह

Advertisment
Advertisment

चैम्पियन ब्रावो का भारत और नंबर 3 से है ख़ास लगाव, जाने क्यों लिया 47 छोड़ नंबर 3 की जर्सी 2

ब्रावो ने अपनी जर्सी का नंबर बदलते वक्त कहा था कि,

“मैंने ये फैसला अभी लिया हैं। मैं इस टूनामेंट में इस विशेष नंबर को अपने परिवार के तीनों सदस्यों को समर्पित करता हूं।”

ब्रावो ने 2009 में दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि,

“माता -पिता के लिए हर बच्चा स्पेशल होता हैं। लेकिन मेरे लिए मेरी बेटी ज्यादा खास हैं। मैं अपनी बेटी से बहुत ज्यादा प्यार करता हूं। मेरी बेटी मेरे लिए सब कुछ है.” 

 

चैम्पियन ब्रावो का भारत और नंबर 3 से है ख़ास लगाव, जाने क्यों लिया 47 छोड़ नंबर 3 की जर्सी 4

तमिल फिल्म उला में भी किया काम

ब्रावो एक रॉकस्टार खिलाड़ी हैं। क्रिकेट के मैदान से लेकर डांस फ्लोर तक ब्रावो अपनी मस्ती करने के लिए जाने जाते हैं। ब्रावो अपने डांस और म्यूजिक वीडियो के लिए भी बहुत फेमस हैं।

यह भी पढें – तीसरे वनडे में मैदान पर उतरते ही रोहित शर्मा ने अपने नाम किया ये विश्व कीर्तिमान

ब्रावो ने अपना पहला सोलो गाना 2014 में ‘गो ग्याल गो’ रीलीज किया था। ब्रावो के दूसरे गाने ‘चैंपियन’ को उनके फैंस के साथ -साथ क्रिकेटर्स ने भी खूब पसंद किया था। ब्रावो तमिल फिल्म उला में भी अपना जलवा दिखा चुके हैं।

चैम्पियन ब्रावो का भारत और नंबर 3 से है ख़ास लगाव, जाने क्यों लिया 47 छोड़ नंबर 3 की जर्सी 5

विवादों से रहा है गहरा नाता

ड्वेन ब्रावो का नाम कई विवादों में भी रहा हैं। इनमे सबसे बड़ा विवाद 2014 में हुआ था। जब वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर आई थी। बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर बढ़े विवाद के बाद वेस्टइंडीज की टीम यह दौरा बीच में छोड़कर चली गयी थी। ब्रावो उन खिलाड़ियों के प्रवक्ता थे। उन्हें खुलकर अपनी बात कहने के चलते 2015 विश्व कप की टीम से बाहर कर दिया गया था।

 

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।