3 mystery girls who have gone viral overnight from IPL 2023

IPL 2023 में अब तक 46 मुकाबले खेले जा चुके हैं और अब तक कई रोमांचक मुकाबले भी देखे गए हैं. इस साल आईपीएल में कई बल्लेबाज अपने शानदार प्रदर्शन के वजह से काफी ज्यादा सुर्खियों में रहे तो वहीं कई गेंदबाजों ने अपने गेंदबाजी से लोगों का दिल जीतने का काम किया है. हालांकि IPL 2023 में कई मिस्ट्री गर्ल भी काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरने में सफल रही हैं. ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको इंडियन प्रीमियर लीग के उन 3 मिस्ट्री गर्ल के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने अपने खुबसुरती से काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरने का काम किया और रातों रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी.

साहिबा शेरनी

3 mystery girls who have gone viral overnight from IPL 2023

Advertisment
Advertisment

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 39वां मुकाबला साहिबा शेरनी के नाम रहा. दरअसल, IPL 2023 का 39वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच कोलकाता के ईडेन गार्डेन में खेला गया था. जहां कोलकाता को गुजरात ने हरा दिया था लेकिन उससे भी ज्यादा चर्चा की वजह एक मिस्ट्री गर्ल रहीं जिसका नाम साहिबा शेरनी है. साहिबा शेरनी उस दिन आईपीएल का मैच देखने ईडेन ग्राडेन पहुंची थी हालांकि जब कैमरामैन ने उनको बड़े स्क्रीन पर दिखाया तो सारे लोग उनकी खुबसुरती और उनके टैटू देखकर हैरान हो गए. उस दिन मैच के बाद साहिबा शेरनी की कई सारी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी और वो रातों-रात फेमस हो गई.

शनाया कपूर

3 mystery girls who have gone viral overnight from IPL 2023

IPL 2023 के 9वें मैच के दौरान केकेआर के मालिक शाहरूख खान की बेटी के साथ एक लड़की नज़र आई थी जो केकेआर को स्पोर्ट करने के लिए ईडेन गार्डेन पहुंची थी. उस लड़की को केकेआर के पक्ष में चेयर करते देख लोग उनके कायल हो गए थे ऐसे में उस मैच के बाद सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा होने लगी. हालांकि, बाद में लोगों को पता चला कि वो कोई आम लड़की नहीं थी बल्कि बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी थी और वो सुहाना खान की बचपन की दोस्त हैं और ऐसे में वो उनके साथ केकेआर को स्पोर्ट करने के लिए आई थी.

विदेशी मिस्ट्री गर्ल

3 mystery girls who have gone viral overnight from IPL 2023

Advertisment
Advertisment

इस साल तीन मिस्ट्री गर्ल ने अब तक आईपीएल में काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरा है और इस लिस्ट में हमने उपर दो लोगों का जिक्र कर दिया है वहीं बात करें IPL 2023 के तीसरी मिस्ट्री गर्ल की तो आईपीएल 2023 में तीसरी मिस्ट्री गर्ल एक विदेशी महिला है. जिन्होंने इस साल आईपीएल के वजह से काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरा है.

यह भी पढ़ें-कोहली-गंभीर की लड़ाई में कूदे वीरेंद्र सहवाग, बेस्ट फ्रेंड का साथ छोड़ दिग्गज की बता डाली पूरी गलती