इतिहास के पन्नों से : आज के दिन ही पाकिस्तान ने क्रिकेट में भी दिखाया था सबसे पहली बार अपना दोगलापन, भारतीय बल्लेबाजो ने जीता हुआ मैच छोड़ कर खेलने से कर दिया था साफ इंकार 1

क्रिकेट का दूसरा नाम जेंटलमैन गेम है, लेकिन फिर भी कई बार मैदान में कुछ खिलाड़ी क्रिकेट के इस जेंटलमैन नाम को बदनाम कर देते है, क्योंकि कई बार खिलाड़ी मैदान में कुछ ना कुछ गलत हरकत कर ही देते है. जिसे क्रिकेट के इस जेंटलमैन नाम पर धब्बा लग ही जाता है.

पाकिस्तान ने की थी भारत के साथ क्रिकेट सबसे बड़ी बेईमानी 

Advertisment
Advertisment

इतिहास के पन्नों से : आज के दिन ही पाकिस्तान ने क्रिकेट में भी दिखाया था सबसे पहली बार अपना दोगलापन, भारतीय बल्लेबाजो ने जीता हुआ मैच छोड़ कर खेलने से कर दिया था साफ इंकार 2

39 साल पहले भी पाकिस्तान टीम की बेईमानी के चलते भी क्रिकेट के इस नाम जेंटलमैन नाम की छवि बहुत खराब हुई थी. उस मैच में पाकिस्तान की बेईमानी का आलम यह था, कि भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज भी बीच मैच छोड़ मैदान से वापस आ गये थे.

यु हुई थी घटना 

इतिहास के पन्नों से : आज के दिन ही पाकिस्तान ने क्रिकेट में भी दिखाया था सबसे पहली बार अपना दोगलापन, भारतीय बल्लेबाजो ने जीता हुआ मैच छोड़ कर खेलने से कर दिया था साफ इंकार 3

Advertisment
Advertisment

दरअसल आज ही के दिन 3 नवंबर 1978 को भारत और पाकिस्तान की 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला शाहिवाल के जफर अली स्टेडियम में खेला गया.

दोनों ही टीमों के लिए यह मैच करों या मरों की स्तिथि वाला मुकाबला था, क्योंकि इस मैच से पहले सीरीज 1-1 से बराबर थी और जो भी यह तीसरा वनडे मैच जीता जाता वह टीम सीरीज भी जीत जाती.

इस मैच में अंपायरिंग की जिम्मेदारी पाकिस्तान के जावेद अख्तर और खिजर हयात के पास थी. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाये

जवाब में भारतीय टीम के दोनों  ओपनर चेतन चौहान व अंशुमन गायकवाड़ की ओपनिंग जोड़ी ने भारत को अच्छी शुरूआत दिलाई.

चौहान जब 23 रन बनाकर आउट हो गये, तो उसके बाद अंशुमन गायकवाड़ का अच्छा साथ सुरेंद्र अमरनाथ (62 रन) ने दिया और भारतीय टीम को 163 रन तक पहुंचा दिया.

भारत को जीतते देख फेंकी लगातार बाउंसर गेंदे 

इतिहास के पन्नों से : आज के दिन ही पाकिस्तान ने क्रिकेट में भी दिखाया था सबसे पहली बार अपना दोगलापन, भारतीय बल्लेबाजो ने जीता हुआ मैच छोड़ कर खेलने से कर दिया था साफ इंकार 4

भारतीय टीम जीत के काफी करीब थी. जिसे पाकिस्तान के कप्तान मुश्ताक अहमद बहुत परेशान थे. इसके बाद सरफराज नवाज गेंदबाजी करने आये और इसके बाद जो हुआ उससे पूरा क्रिकेट जगत बदनाम हुआ.

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सरफराज नवाज ने अपने इस ओवर में लगातार चार बाउंसर फेक दी, लेकिन अंपायर ने उसमे से एक बॉल को भी वाइड और नो बॉल नहीं करार दिया. इसके बाद सरफराज ने फिर कुछ गेंद वाइड भी फेकी, लेकिन इन्हें भी वाइड नहीं करार दिया गया.

भारतीय खिलाड़ियों ने गुस्से के चलते छोड़ा मैदान 

इतिहास के पन्नों से : आज के दिन ही पाकिस्तान ने क्रिकेट में भी दिखाया था सबसे पहली बार अपना दोगलापन, भारतीय बल्लेबाजो ने जीता हुआ मैच छोड़ कर खेलने से कर दिया था साफ इंकार 5

अंपायर के इन गलत फैसलों से बल्लेबाज विश्वनाथ परेशान हो गये और उन्होंने खेलने से मना कर दिया, क्योंकि वह समझ गये थे, कि पाकिस्तान बेईमानी करने में उतर आया है.

गुस्से से भारतीय टीम के कप्तान बिशन सिंह बेदी ने भी बल्लेबाजो को वापस बुला लिया और मैच खेलने से मना कर दिया. इसके बाद अंपायरों ने मैच में पाकिस्तान को विजेता घोषित कर दिया और भारत 2-1 से सीरीज हार गया.

यहाँ देखे वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा नाबाद रहे खिलाड़ी

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul