3 मौके जब भारतीय खिलाड़ियों की पत्नियाँ आ गई विवादों में 1
भारतीय क्रिकेटर्स आयेदिन विवादों में किसी ना किसी कारण आ जाते हैं. हालांकि कई बार देखा गया है कि भारतीय खिलाड़ियों की पत्नियां भी विवादों का हिस्सा बन चुकी है. आज हम आपकों 3 ऐसी घटनाओं के बारे में ही बताएंगे, जब ना चाहते हुए भी भारतीय खिलाड़ियों की पत्नियां एक बड़े विवाद का हिस्सा बन गई थी.

फारुख इंजीनियर के बयान से विवादों में आई थी अनुष्का शर्मा

कोरोना वायरस भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर फारुख इंजीनियर ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए थे. दरअसल, उन्होंने अपने एक बयान में कहा था, कि भारतीय टीम के चयनकर्ता अनुष्का शर्मा के साथ विश्व कप के दौरान चाय पीते नजर आते थे और उन्ही की ही खिदमत में रहा करते थे. विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने फारुख इंजीनियर को उनके इस बयान का जवाब देते हुए एक ट्वीट किया था. जिसमे अनुष्का शर्मा ने लिखा था, “मेरे नाम का इस्तेमाल झूठी कहानियों के लिए किया जाता है, मेरे पति अगर प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो भी मुझे ब्लेम किया जाता है, लेकिन मैं चुप रहती हूं. ड्रेसिंग रूम से लेकर चयन तक में मेरे नाम को घसीटा जाता है, लेकिन मैं कुछ नहीं कहती हूं. कहा जाता है, कि मैं टीम मीटिंग में शामिल रहती हूं और टीम के चयन की मीटिंग में भी रहती हूं. अब कहा गया, कि मुझे विश्व कप के दौरान चयनकर्ता चाय पिलाने में व्यस्त थे. मैं इन सब बातों से दुखी हो चुकी हूं, इसलिए मुझे अपनी चुप्पी तोड़नी पड़ रही है. यह सभी खबरे झूठी हैं, जो मेरे बारे में फैलाई जाती हैं. मैंने खुद से अपना नाम बनाया हुआ है. मैं एक इंडिपेंडेंट महिला हूं, जो एक क्रिकेटर की पत्नी है.” इस घटना के चलते अनुष्का शर्मा काफी विवादों में आ गई थी.

आम्रपाली ग्रुप के धोखाधड़ी मामले में आया था साक्षी धोनी का नाम

साक्षी धोनी सुप्रीम कोर्ट ने रियल एस्टेट कंपनी आम्रपाली ग्रुप का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया था. आम्रपाली ग्रुप पर आरोप है कि उसने आवास परियोजनाओं को पूरा नहीं कर 42 हजार से अधिक घर खरीदारों के साथ धोखाधड़ी की है. इन आरोपों में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी का नाम भी खूब विवादों रहा था. दरअसल, एक ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार, धोनी की पत्‍नी साक्षी धोनी आम्रपाली माही डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड (AMDPL) की डायरेक्टर और कंपनी के 25 फीसदी शेयरों की मालकिन थीं.

शमी पर एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर का आरोप लगाकर सुर्खियों में आई हसीन जहां

3 मौके जब भारतीय खिलाड़ियों की पत्नियाँ आ गई विवादों में 2 मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर दूसरी लड़कियों से नाजायज संबंध बनाने का गंभीर आरोप लगाया था. साथ ही मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी पर घरेलू हिंसा और अटेम टू मर्डर जैसे गंभीर आरोप लगाये थे. हसीन जहां ने शमी व उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ कोलकता के एक पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की थी. जिसमे भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, हत्या की कोशिश, धमकी और साजिश समेत कई धाराये लगाई हुई थी. फिलहाल इन दोनों का ही यह मामला कोर्ट में चल रहा है.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul