3 युवा सलामी बल्लेबाज जो वनडे सीरीज में शॉ और मयंक से बेहतर विकल्प साबित हो सकते थे 1

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने भारत के लिए पारी की शुरुआत की। सीरीज के तीनों मैचों में दोनों बल्लेबाजों का बल्ला शांत रहा। मयंक ने 3 पारियों में 36 रन बनाए वहीं शॉ के बल्ले से 84 रन निकले। अच्छी शुरुआत मिलने के बाद भी शॉ ने अपना विकेट फेंक दिया। भारत की सीरीज में हार की बड़ी वजहों में यह भी शामिल था। रोहित शर्मा हमेशा सेट होने की बाद बड़ी पारी खेलने की तरफ देखते हैं। आज हम आपको 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो उस सीरीज में इन दोनों बल्लेबाजों से बेहतर विकप्ल साबित हो सकते थे।

अभिमन्यू ईश्वरन

3 युवा सलामी बल्लेबाज जो वनडे सीरीज में शॉ और मयंक से बेहतर विकल्प साबित हो सकते थे 2

Advertisment
Advertisment

बंगाल के बल्लेबाज अभिमन्यू ईश्वरन इन दोनों बल्लेबाजों से बेहतर विकल्प साबित हो सकते थे। उन्होंने 2015 में अपना पहला लिस्ट ए मैच खेला था। उसके बाद से वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बाद भी न उन्हें भारत के लिए टेस्ट मैचों में खेलने का मौका मिला है और न ही वनडे टीम में जगह मिली है।

अभी तक खेले 57 लिस्ट ए मैचों में उनके बल्ले से 49.18 की औसत और 82.45 की स्ट्राइक रेट से 2656 रन बनाए हैं। इसमें 6 शतक और 17 अर्धशतक भी शामिल हैं। उनका सबसे बड़ा स्कोर 149 रन रहा है। इस प्रदर्शन के बाद उन्हें भारतीय टीम में मौका मिलना चाहिए था। रोहित-धवन की गैरमौजूदगी में उन्हें मौका देने का अच्छा समय था।