3 खिलाड़ी जो आईपीएल 2021 की नीलामी के बन सकते हैं सबसे महंगे क्रिकेटर 1

आईपीएल 2021 की नीलामी फरवरी के दूसरे या तीसरे हफ्ते में होने वाली है। इससे पहले सभी टीमें अपनी अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। आईपीएल टीमों की नजरें नीलामी के दौरान उन खिलाड़ियों पर हो सकती है जो अगर उनके फ्रेंचाइजी का हिस्सा बन जाए तो टीम के लिए संकटमोचक की भूमिका निभा सकता है।

ऐसे में कई ऐसे खिलाड़ी हो सकते हैं, जिन्हें खरीदने के लिए कई टीमें करोड़ों रुपए खर्च कर सकती हैं। इसी क्रम में हम बात करेंगे तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें आईपीएल टीमें हर हाल में अपने फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनाना चाहेंगे।

Advertisment
Advertisment

जिसकी वजह से उन पर आईपीएल नीलामी के दौरान बड़ी बोली लग सकती है और वह आईपीएल 2021 की नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं।

मिचेल स्टार्क

3 खिलाड़ी जो आईपीएल 2021 की नीलामी के बन सकते हैं सबसे महंगे क्रिकेटर 2

ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें कोई भी टीम अपने फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनाना चाहेगी। मिचेल स्टार्क पिछले कुछ समय से लगातार शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वहीं मिचेल स्टार्क के शानदार प्रदर्शन और फॉर्म को देखते हुए फिलहाल यह भी चर्चाएं चल रही हैं कि, मिचेल स्टार्क आईपीएल 2000 21 के सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

भारत के मैदानों पर आयोजित होने वाले आईपीएल में स्पिन गेंदबाजों को मदद जरूर मिलती है, लेकिन तेज गेंदबाजों की भूमिका भी टीम के लिए काफी अहम होती है। ऐसे में मिचेल स्टार्क ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी पिक पर जलवा बिखेरने का दम रखते हैं।

Advertisment
Advertisment

अगर मिचेल स्टार्क किसी टीम का हिस्सा होते हैं तो वह उस टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। मिचेल स्टार्क आईपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं, हालांकि उन पर कितने की बोली लगेगी वह तो आईपीएल नीलामी के बाद ही पता चलेगा।

Ashish Yadav

We research, write and report – that’s our job.