आईपीएल में दुनियाभर के खिलाड़ी खेलते हैं. अधिकतर आईपीएल में टेस्ट प्लेइंग नेशन के खिलाड़ी खेलते हुए नजर आते हैं. हालांकि कुछ चुनिंदा एसोसिएट देशों के खिलाड़ियों ने भी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर अपनी के बड़ी पहचान बनाई है. आज हम आपकों अपने इस खास लेख में एसोसिएट देशों के 3 ऐसे ही खिलाड़ियों के नाम बताने जा रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन से एक बड़ी पहचान बनाई है.
संदीप लामिछाने
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2018 में नेपाल के संदीप लामिछाने को 20 लाख की कीमत में अपनी टीम में शामिल किया था. वह आईपीएल में खेलने वाले पहले नेपाली क्रिकेटर बने हैं.
इस युवा स्पिनर ने दिल्ली के लिए आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी भी की थी. इस युवा गेंदबाज ने 9 मैचों में 22.46 की औसत और 8.34 की इकॉनामी रेट से 13 विकेट अपने नाम किये हैं.
हालांकि उनके अच्छे प्रदर्शन के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें आईपीएल 2021 की नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था. इस सीजन की नीलामी में उनका बेस प्राइज करीब 40 लाख रूपये थे. हालांकि इसके बावजूद उन्हें कोई खरीददार नहीं मिल पाया था.